मणिलाल बुधवार की सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्कूल ले जा रहा था. इसी क्रम में वैन पीके राय कॉलेज के समीप खराब हो गयी. मणिलाल ने अपने एक साथी की गाड़ी मांग कर बच्चों को स्कूल पहुंचाया. दोपहर ढाई बजे चालक सह मालिक मणिलाल किसी तरह अपनी वैन स्टार्ट कर गैरेज ले जा रहा था, लेकिन थोड़ी दूर गाड़ी ले जाने के बाद अचानक गाड़ी में आग लग गयी. पहले तो मणिलाल ने आग को बुझाना चाहा, मगर आग को भड़कते देख वैन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. मौके पर काफी भीड़ जुटी थी.
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दमकल ने पाया काबू, धू- धू कर जल उठी स्कूली वैन
धनबाद: किसी स्थानीय दुकानदार ने घटना की सूचना अग्निशामक विभाग को दी. मौके पर पहुंच तक अग्निशामक विभाग के दमकल जब तक आग पर काबू पाता, तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. जली वैन(जेएच 10 एफ 2111) न्यू कॉलोनी निवासी मणिलाल की है. उनकी एक वैन कार्मल स्कूल और दूसरी दिल्ली पब्लिक स्कूल […]
धनबाद: किसी स्थानीय दुकानदार ने घटना की सूचना अग्निशामक विभाग को दी. मौके पर पहुंच तक अग्निशामक विभाग के दमकल जब तक आग पर काबू पाता, तब तक वैन पूरी तरह जल चुकी थी. जली वैन(जेएच 10 एफ 2111) न्यू कॉलोनी निवासी मणिलाल की है. उनकी एक वैन कार्मल स्कूल और दूसरी दिल्ली पब्लिक स्कूल में चलती है.
स्कूली बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़
धनबाद के स्कूलों में चल रही वैन मापदंड पर खरी नहीं है. बुधवार को जलने वाली वैन में अगर अग्निशामक यंत्र होता तो शायद गाड़ी की आग पर काबू पाया जा सकता था. निजी वाहनों को कॉमर्शियल में इस्तेमाल किया जा रहा है. सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यह बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं तो आैर क्या है.
नियमों का पालन नहीं करने से कभी भी बच्चों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है. नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल बसों, वैनों पर जुर्माना लगाया जायेगा.
पंकज साह, डीटीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement