प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रतियोगिता किड्स गार्डन झरिया, डीएवी जामाडोबा, जेएनएमएस डिगवाडीह, सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल, द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भूली, डीएवी महुदा, डीएवी सिजुआ, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिनीडीह एवं संस्कार ज्ञानपीठ बरोरा कतरास में हुई. प्रतियोगिता का आयोजन ब्रदर्श एकेडमी, गोल इंस्टीट्यूट एवं एनआइपीएस के सौजन्य से किया जा रहा है.
यह पहले चरण की परीक्षा थी. अंतिम चरण की परीक्षा रांची में होगी. प्रतियोगिता में दो ग्रुप थे. पहले ग्रुप में आठवीं से दसवीं कक्षा एवं दूसरे ग्रुप में 11-12वीं कक्षा के बच्चे थे.