इसके बाद पैरेंट्स के साथ इंट्रेक्टिव सेशन 15- 17 जनवरी को होगा, जिसमें संबंधित बच्ची भी साथ होगी. इसके बाद सामान्य कोटे में छात्राओं के चयन के लिए लॉटरी होगी. नामांकन के लिए बच्ची की उम्र मार्च 2018 के पहले सप्ताह में साढ़े तीन से चार वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन फॉर्म में नाम, जन्मतिथि संबंधी किसी भी प्रकार की त्रुटि की जिम्मेदारी अभिभावक की होगी. आवेदन फॉर्म में स्थानीय पता भी लिखना जरूरी होगा, जो दादा-दादी, नाना-नानी, चाचा-चाची आदि का नहीं होना चाहिए.
Advertisement
जीजीपीएस में पांच से मिलेगा एडमिशन फॉर्म
धनबाद: गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) में सत्र 2018-19 में नामांकन को लेकर आवेदन फॉर्म पांच दिसंबर से मिलेंगे. यहांं 500 रुपये में स्कूल काउंटर से फॉर्म सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक लिये जा सकते हैं. यहां नर्सरी एवं प्रेप कक्षा में नामांकन लिये जायेंगे. आज से कार्मल स्कूल में मिलेगा फॉर्म […]
धनबाद: गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) में सत्र 2018-19 में नामांकन को लेकर आवेदन फॉर्म पांच दिसंबर से मिलेंगे. यहांं 500 रुपये में स्कूल काउंटर से फॉर्म सुबह आठ से अपराह्न दो बजे तक लिये जा सकते हैं. यहां नर्सरी एवं प्रेप कक्षा में नामांकन लिये जायेंगे.
आज से कार्मल स्कूल में मिलेगा फॉर्म : कार्मेल स्कूल, धनबाद में मंगलवार (28 नवंबर) से सत्र 2018-19 में केजी वन में नामांकन को लेकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेंगे. यह फॉर्म 500 रुपये में स्कूल काउंटर से 30 नवंबर तक लिये जा सकेंगे. फॉर्म सुबह आठ से 12 बजे दोपहर तक मिलेंगे. वहीं भरे हुए फॉर्म 14 एवं 15 दिसंबर को सुबह आठ से 12 बजे तक जमा लिये जायेंगे. फॉर्म के साथ बच्ची की फोटो पैरेंट्स के साथ देनी होगी. इसके अलावा नगर निगम द्वारा जारी जन्मप्रमाणपत्र की छायाप्रति एवं इसाई अल्पसंख्यक के मामले में बापटिज्मल सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा. कोर्ट एफिडेविट, जन्मकुंडली एवं अस्पताल द्वारा जारी प्रमाणपत्र मान्य नहीं होगा.
राजकमल सविमं में चार से मिलेगा नामांकन फॉर्म
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में सत्र 2018-19 में नामांकन को लेकर आवेदन फॉर्म चार दिसंबर से मिलेंगे. यहां सुबह नौ से अपराह्न दो बजे तक स्कूल काउंटर पर 500 रुपये में फॅार्म मिलेंगे. केजी वन में नामांकन को लेकर फॉर्म चार से सात दिसंबर एवं केजी टू के लिए फॉर्म चार से नौ दिसंबर तक लिये जा सकेंगे.
डीएवी कोयलानगर में करें ऑनलाइन आवेदन
डीएवी कोयलानगर में नर्सरी एवं एलकेजी कक्षा में नामांकन को लेकर केवल ऑनलाइन आवेदन चार से सात दिसंबर को स्कूल की वेबसाइट www.davkoylanagar.com पर किये जा सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी को स्कूल में 500 रुपये शुल्क के साथ जमा करनी होगी. यह प्रिंट कॉपी स्कूल के फीस काउंटर पर 8, 9, 10, 11, 12, 13 एवं 14 दिसंबर को जमा ली जायेगी. नर्सरी कक्षा में लगभग 80 एवं एलकेजी कक्षा में लगभग 160 सीटें हैं.
धनबाद पब्लिक स्कूल में नौ तक मिलेंगे फॉर्म
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम में सत्र 2018-19 में नामांकन को लेकर आवेदन फॉर्म एक दिसंबर से मिलेंगे. नौ दिसंबर तक फॉर्म 500 रुपये में स्कूल काउंटर से सुबह 8 से अपराह्न एक बजे तक मिलेंगे. यहां नर्सरी एवं एलकेजी में नामांकन लिये जायेंगे. यूकेजी में केवल छात्राओं की सीमित सीटों पर एवं तीसरी कक्षा में सीमित सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement