Advertisement
सोलर लाइट आपूर्ति के लिए जेआरडीए ने खड़े किये हाथ
धनबाद : जिला परिषद को जेआरडीए ने अभी साेलर लाइट आपूर्ति करने से हाथ खड़े कर दिये हैं. उसने कहा है कि अभी इसके लिए टेंडर हुआ है आैर उसके आते-आते मार्च तक का समय लग जायेगा. ऐसे में उसकी आपूर्ति उसके बाद ही हो सकेगी. मालूम हो कि जिला परिषद को ग्रामीण क्षेत्रों में […]
धनबाद : जिला परिषद को जेआरडीए ने अभी साेलर लाइट आपूर्ति करने से हाथ खड़े कर दिये हैं. उसने कहा है कि अभी इसके लिए टेंडर हुआ है आैर उसके आते-आते मार्च तक का समय लग जायेगा.
ऐसे में उसकी आपूर्ति उसके बाद ही हो सकेगी. मालूम हो कि जिला परिषद को ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट, पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाने और सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए चार करोड़ की राशि आयी है. सोलर लाइट के लिए जब जिप के 29 सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में जगह चिह्नित कर भेजा तो जेआरडीए ने फिलहाल उसे लगाने से मना कर दिया. नियमानुसार जेआरडीए से ही आपूर्ति लेनी है ऐसे में सदस्य पशोपेश में हैं कि मार्च के बाद जब लाइट आयेगी तो कहीं राशि लैप्स नहीं कर जाये.
पाइप लाइन भी लगाना चाहते सदस्य
जिप सदस्यों का कहना है कि जो राशि पाइप लाइन के लिए उनलोगों को मुहैया करायी जा रही है, उससे पाइप लाइन बिछायी नहीं जा सकती है. दूसरी बात यह है कि अगर पाइप लाइन की योजना लेते हैं तो एेसे में इक्का-दुक्का ही जगह के लोगाें को लाभ मिल सकता है.
जिप अध्यक्ष ने बोर्ड की बैठक 16 को बुलायी
इधर इन्हीं मुद्दों को लेकर जिप अध्यक्ष रोबिन गोराईं ने जिप बोर्ड की बैठक 16 दिसंबर को बुलाने के लिए सीइओ सह जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कुलदीप चौधरी को पत्र लिखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement