7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीडीएस में कम राशन मिले तो करें शिकायत : सरयू

सिंदरी: छाताबाद गांव के महावीर मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में एपीएल और बीपीएल कार्डधारकों की स्थिति निरीक्षण का निरीक्षण मंत्री सरयू राय ने किया. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. टिंकू देवी, रूपा बेदिया, शशि प्रमाणिक, भारती देवी, मति देवी, सावित्री देवी, साधन महतो, सुकरी देवी, चिंता देवी सहित अनेक महिलाओं ने मंत्री […]

सिंदरी: छाताबाद गांव के महावीर मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में एपीएल और बीपीएल कार्डधारकों की स्थिति निरीक्षण का निरीक्षण मंत्री सरयू राय ने किया. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. टिंकू देवी, रूपा बेदिया, शशि प्रमाणिक, भारती देवी, मति देवी, सावित्री देवी, साधन महतो, सुकरी देवी, चिंता देवी सहित अनेक महिलाओं ने मंत्री सरयू राय से बीपीएल कार्ड नहीं होने की शिकायत की.

सरयू राय ने एडीएम आपूर्ति शशि प्रकाश झा को निर्देश दिया कि भूमिहीन और दैनिक मजदूरी करने वाले वैसे परिवार जो लाल कार्ड से वंचित हैं, उनका कार्ड बनाया जाये. एडीएम आपूर्ति ने खाद्य और आपूर्ति मंत्री को बताया कि कार्ड बनाने के लिए पांच दिनों का ऑन लाइन अभियान चलाया गया था, बावजूद जो वंचित हैं, उनका कार्ड बनाया जायेगा.

खाद्य और आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने बताया कि यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है. कार्डधारियों ने मंत्री से राशन केरोसिन कम मिलने की शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने कहा कि पीडीएस दुकानदारों द्वारा कम मात्रा में यदि राशन दिया जाता है तो राशन न लेकर एडीएम आपूर्ति से शिकायत करें. मंत्री से मिलने गांव की वृद्ध महिलाएं भी पंहुचीं. उनकी शिकायत थी कि अनेक बार आवेदन देने के वाबजूद उनका कार्ड नहीं बनाया गया. मंत्री उनकी शिकायत सुन भौंचक रह गये. कहा कि कार्ड धारकों की शिकायतों को दूर करने के लिए प्रत्येक पंचायत में एक प्रज्ञा केंद्र खोलने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.

सक्षम व्यक्ति योजना का गलत लाभ न लें
मंत्री ने यह भी कहा की कोई भी सक्षम व्यक्ति इस योजना का गलत फायदा नहीं लें, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर उनसे राशन की कीमत की वसूली जायेगी. मंत्री के साथ उनके निजी सचिव कुमार मनीष, बीडीओ बलियापुर कुंदन भगत, एमओ केपी सिंह, भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह, प्रभाष अग्रवाल, अरविंद सिंह, कुमार महतो, कांति महतो, रामू मल्लिक, भाजपा महिला मोर्चा की अल्पना मुखर्जी, बलियापुर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष शैलेन मंडल, बलियापुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विजय रवानी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें