7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सरजमीन पर उतरेगी बीबीएमके यूनिवर्सिटी

सालों के संघर्ष के बाद कोयलांचल के छात्रों, शिक्षाविदों का सपना बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के रूप में आज साकार हो रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद के भेलाटांड़ में विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. गौरव भरे इस दिन विवि के लिए स्थानीय छात्रों, छात्र संगठनों, शिक्षाविदों व जनप्रतिनिधियों का संघर्ष अपने मुकाम से […]

सालों के संघर्ष के बाद कोयलांचल के छात्रों, शिक्षाविदों का सपना बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के रूप में आज साकार हो रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास धनबाद के भेलाटांड़ में विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे. गौरव भरे इस दिन विवि के लिए स्थानीय छात्रों, छात्र संगठनों, शिक्षाविदों व जनप्रतिनिधियों का संघर्ष अपने मुकाम से पहले कई पड़ावों से गुजरा. मांग जोर पकड़ने लगी तो धनबाद में विनोबा भावे विवि का रीजनल कार्यालय खुला. सर्टिफिकेट, माइग्रेशन जैसे काम विवि की आकांक्षा को पूरा नहीं कर सकते थे. छात्रों का विवि के लिए हजारीबाग का चक्कर लगाना कम नहीं हुआ. जिला में पहले से मौजूद राष्ट्रीय ख्याति के स्तरीय शैक्षणिक संस्थानों के बीच बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि पर गुणवत्ता निर्वाह का बड़ा दायित्व होगा. पोषक क्षेत्र के शिक्षाविद व जनप्रतिनिधि के साथ स्थानीय बौद्धिक जमात को भी शुचिता व गुणवत्ता के प्रति सचेत व जिम्मेवार बना रहना होगा. छात्र संगठन की जिम्मेवारी होगी कि विवि को वे सिर्फ नेतागिरी चमकाने का अड्डा न बनाएं.
धनबाद: आजसू छात्र संघ की ओर से सोमवार को विवि के शिलान्यास पर आ रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास को स्व. बिनोद बिहारी महतो के जन्म स्थली की मिट्टी सौंपी जायेगी, ताकि उसे शिलान्यास स्थल पर डाला जा सके. आजसू छात्र संघ के विवि प्रभारी हीरालाल महतो ने बताया कि जब विवि स्व. बिनोद बाबू के नाम पर है, तब उन्हीं की जन्म स्थली की मिट्टी का इस्तेमाल शिलान्यास पर भी होना चाहिए. बिना उनके जन्म स्थली की मिट्टी के शिलान्यास अधूरा होगा. आजसू छात्र संघ ने विवि के लिए धनबाद से रांची तक की लड़ाई लड़ी है. सबसे बड़ा आंदोलन राजभवन घेराव का हुआ था, जो संघ ने किया था. पुतला दहन, कैंडल मार्च से लेकर विधायकों की शव यात्रा तक निकाली गयी थी. आजसू ने हस्ताक्षर अभियान चला कर हजारों छात्रों के हस्ताक्षर का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा था. साथ ही बलियापुर स्थित बिनोदधाम से पदयात्रा निकली थी, जिसमें गिरिडीह, बोकारो व धनबाद के हजारों छात्र शामिल थे. इस पद यात्रा के माध्यम से राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा गया था. जो आज अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रहे हैं, वे सबूत सौंपें या आजसू के साथ डिबेट करें. जब आंदोलन शुरू हुआ तब वे यहां थे भी नहीं. विवि के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताता हूं.
पहले कुलपति से मिले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र छात्र संघ अध्यक्ष अजय सिंह रविवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पहले कार्यकारी कुलपति डॉ डीके सिंह से मिले. उन्होंने डॉ सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट किया. अपील की कि नये सत्र से विवि में नामांकन हो और कक्षाएं भी संचालित हो. विवि केवल परीक्षा केंद्र बन कर न रह जाये और शिक्षकों की कमी नहीं होने दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें