Advertisement
धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 149 दिन बाद चली ट्रेन, नहीं मिले यात्री
विधायक, मेयर व सीनियर डीसीएम ने झंडी दिखा कर किया ट्रेन रवाना धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 149 दिन बाद शुक्रवार को धनबाद से कुसुंडा तक के लिए मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. धनबाद-कुसुंडा स्पेशल ट्रेन को विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने हरी […]
विधायक, मेयर व सीनियर डीसीएम ने झंडी दिखा कर किया ट्रेन रवाना
धनबाद : धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर 149 दिन बाद शुक्रवार को धनबाद से कुसुंडा तक के लिए मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. धनबाद-कुसुंडा स्पेशल ट्रेन को विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल व सीनियर डीसीएम आशीष कुमार ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. पहले ही दिन ट्रेन में यात्री नदारद दिखे. माननीय की टिकटों को छोड़ दिया जाये, तो पहले दिन एक दर्जन यात्री ने भी ट्रेन से यात्रा नहीं की. लेकिन कुसुंडा के यात्रियों में खुशी देखी गयी. वहां लोगों ने मिठाइयां भी बांटी.
लेट से खुली और जल्दी पहुंची ट्रेन : धनबाद-कुसुंडा मेमू पैसेंजर ट्रेन (03305) धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या सात से 11.38 बजे कुसुंडा के लिए रवाना हुई. इसे 11.30 बजे खुलना था.
आठ मिनट लेट से खुलने के बाद भी यह ट्रेन अपने गंतव्य समय से तीन मिनट पहले 11.47 बजे पहुंच गयी. ट्रेन यार्ड से घूम कर वापस कुसुंडा स्टेशन पहुंची. कुसुंडा से ट्रेन (03306) 12.13 बजे प्लेटफॉर्म पर लगी और 12.16 बजे धनबाद के लिए खुली. वह धनबाद प्लेटफॉर्म संख्या छह पर 12.25 बजे पहुंच गयी. सभी नेताओं ने अप व डाउन दोनों के लिए 31 टिकट लिये थे, जबकि कुसुंडा स्टेशन पर मात्र 14 यात्रियों ने टिकट लिये. उसमें भी कुछ विधायक के समर्थक ही थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement