यानी 20 फीसदी. डॉ सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में खान-पान तथा गलत जीवन शैली के कारण लोग बहुत जल्द मधुमेह से ग्रसित हो रहे हैं. जरूरी है बचपन से ही जीवन शैली पर ध्यान दें. खान-पान में सावधानी बरतें. डॉ लीना सिंह ने स्कूल के बच्चों को अभी से मधुमेह के प्रति सचेत रहने की सलाह दी. शिविर में दाग के अध्यक्ष अजीत कुमार, रवि श्रीवास्तव, मिहिर कुमार, संजीव सुमन, वसंत महतो सहित कई सदस्य मौजूद थे. उच्च विद्यालय ढांगी के प्रधानाध्यापक एसपी घोषाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
Advertisement
शहर में 20 और ग्रामीण क्षेत्र में पांच प्रतिशत लोग हैं मधुमेह से ग्रसित
धनबाद: दाग की ओर से सोमवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अलग-अलग मेडिकल कैंप लगाया गया. शहरी क्षेत्र में जहां 20 फीसदी से अधिक लोग मधुमेह से ग्रसित मिले, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या केवल पांच फीसदी थी. वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके सिंह के नेतृत्व में बलियापुर प्रखंड के ढांगी बस्ती तथा बिग […]
धनबाद: दाग की ओर से सोमवार को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में अलग-अलग मेडिकल कैंप लगाया गया. शहरी क्षेत्र में जहां 20 फीसदी से अधिक लोग मधुमेह से ग्रसित मिले, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या केवल पांच फीसदी थी.
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके सिंह के नेतृत्व में बलियापुर प्रखंड के ढांगी बस्ती तथा बिग बाजार से कोलाकुसमा के बीच मोबाइल मेडिकल कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. ढांगी बस्ती में दो सौ ग्रामीणों के ब्लड शुगर की जांच की गयी. इसमें से केवल 10 लोगों का ही शुगर लेवल बढ़ा हुआ मिला. यानी पांच फीसदी. जबकि कोलाकुसमा के पास 90 लोगों की जांच में 18 लोगों में मधुमेह के लक्षण मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement