14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने सुरक्षा कर्मी को पीटा

चिरकुंडा. कोलियरी परिसर से कोयला ले जाने से मना करने पर इसीएल मुगमा क्षेत्र के बड़मुड़ कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी खीरम लाल की पिटाई ग्रामीणों ने रविवार को कर दी. पुलिस ने ढुलकू राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह 15-20 महिला-पुरुष कोलियरी परिसर में कोयला चुनने […]

चिरकुंडा. कोलियरी परिसर से कोयला ले जाने से मना करने पर इसीएल मुगमा क्षेत्र के बड़मुड़ कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी खीरम लाल की पिटाई ग्रामीणों ने रविवार को कर दी. पुलिस ने ढुलकू राय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आज अहले सुबह 15-20 महिला-पुरुष कोलियरी परिसर में कोयला चुनने पहुंचे.

खीरम लाल ने कोयला ले जाने से रोका तो ग्रामीणों ने कोयला का टुकड़ा से हमला बोल दिया. वह वहां से जान बचाकर भागे. घटना की सूचना उन्होंने अपने अधिकारियों से व शिकायत मैथन पुलिस से की है. मैथन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सुरक्षा कर्मी की निशानदेही पर ढुलकु राय को पास के क्लब से हिरासत में ले लिया.

ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का घेराव : ढुलकु को छोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कोलियरी अधिकारियों का घेराव करते हुए कुछ देर के लिए उत्पादन ठप कर दिया. घेराव की सूचना एजेंट एमएम सिंह ने मैथन पुलिस को दी. पुलिस कोलियरी पहुंच कर घेराव समाप्त कराया. श्री सिंह ने कहा कि कोलियरी में सुरक्षाकर्मी का काफी अभाव है. जीएम ने सीआइएसएफ जवानों की संख्या बढ़ाने का आश्वासन दिया है. यहां फिलहाल दो जवान तैनात हैं. मालूम रहे कि आसपास के ग्रामीण बड़मुड़ी कोलियरी से कोयला चोरी कर साइकिल माध्यम से बेचते हैं. यह कोयला आसपास के उद्योगों के अलावा बराकर नदी के माध्यम से बंगाल भेजा जाता है. कोयला चुनने को ले प्राय: सुरक्षाकर्मियों से ग्रामीणों की झड़प होती है. इसके बाद भी प्रबंधन सुरक्षा कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें