इसकी परीक्षा रांची में होगी. इस दौरान स्टडी सेंटर में और भी विषय देने की मांग की गयी. पीके राय में जुलाई सत्र के 1600 विद्यार्थियों ने मीट में भाग लिया. इस दौरान डॉ रागिनी ने बताया कि नामांकन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने तक की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी. कहा कि अब तो इग्नू की पुस्तकें स्टूडेंट्स के घर-घर तक पहुंचायी जा रही है.
उन्होंने प्रोजेक्टर पर विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब दिया. कहा कि मार्च में जिन्होंने नामांकन लिया है, वे असाइमेंट जमा करें, परीक्षा फॉर्म भरे एवं द्वितीय वर्ष में नामांकन भी करा लें. प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं दी है, तो भी द्वितीय वर्ष में नामांकन करा लें. मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एसकेएल दास, इग्नू स्टडी सेंटर के को-ऑर्डिनेटर एलबी सिंह, प्रोफेसर इंचार्ज एसके सिन्हा आदि मौजूद थे. एसएसएलएनटी में भी हुई इंडक्शन मीट में सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर प्रो संगीता गुप्ता ने बताया कि जुलाई 2017 सत्र में यहां 209 छात्राओं का नामांकन हुआ है. कक्षा जनवरी से अप्रैल तक होगी.