पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर 14 वर्षीया पीड़िता चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास चली गयी थी. लुतीपहाड़ी निवासी किशोरी ने अपने आवेदन में आरोपियों पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. साेमवार काे थाना प्रभारी को पत्र लिख समिति के सदस्य शंकर रवानी ने मामला दर्ज कर समिति को सूचित करने को कहा. श्री रवानी ने बाघमारा पुलिस से पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करने को कहा है.
Advertisement
बाघमारा: लुतीपहाड़ी की किशोरी ने की अपहरण व जबरन शादी की कोशिश की शिकायत, केस नहीं करने पर बाल कल्याण समिति गंभीर
बाघमारा: बाल कल्याण समिति, धनबाद ने एक किशोरी के अपहरण व जबरन शादी करने की कोशिश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया है. समिति ने बाघमारा के थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई करने को कहा है. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर 14 वर्षीया पीड़िता चाइल्ड वेलफेयर कमेटी […]
बाघमारा: बाल कल्याण समिति, धनबाद ने एक किशोरी के अपहरण व जबरन शादी करने की कोशिश की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया है. समिति ने बाघमारा के थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई करने को कहा है.
दी जान से मारने की धमकी
किशोरी अपने परिजन के साथ 22 अक्तूबर, 2017 को रात 8 बजे डुमरा काली मंदिर मेला घूमने गयी थी. वह भीड़ में परिवार से बिछड़ गयी. जब काफी ढूंढ़ने के बाद भी परिवार वाले नहीं मिले, तो किशोरी पैदल ही अपने घर जाने लगी. बाघमारा हाई स्कूल के पास पीछे से बंटी रविदास अपने माता-पिता के साथ उसके पास आया. बंटी ने कहा कि उसकी मम्मी उसे खोज रही है. मेला में उसे बहुत मारेगी. चलो, मेला में छोड़ देते हैं. किशोरी काफी डर गयी. वहां से आरोपी उसे मेला और फिर भीमकनाली काॅलोनी ले गये. वहां रात भर उसे रखा. इस दौरान आरोपी उस पर शादी का दबाव बनाते रहे. इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी. अलसुबह उसे उसके घर के पास आरोपियों ने छोड़ दिया. बाद में वह शिकायत करने बाघमारा थाना पहुंची. वहां से उसे लौटा दिया गया. इसके बाद बाल कल्याण समिति के पास शिकायत की.
मामला काफी गंभीर है. पीड़िता की शिकायत पर बाघमारा थाना ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. थानेदार को अवगत करा दिया गया है.
शंकर रवानी, सदस्य, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी
शिकायत मिलने पर पीड़ित पक्ष को बुलाया गया था. किशोरी समझौते की बात कह चली गयी. शिकायत लिखित मिली तो कार्रवाई होगी.
महेश्वर रंजन, थानेदार, बाघमारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement