14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक सेमेस्टर दो की परीक्षा 20 नवंबर से

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, के कॉलेजों में बीए, बीएएससी, बीकॉम के सेमेस्टर दो सत्र 2016-19 की परीक्षा 20 नवंबर से होगी. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. परीक्षा नौ दिसंबर तक चलेगी. दो पाली में होगी परीक्षा : परीक्षा दो पाली में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9-12 एवं दूसरी पाली 1-4 […]

धनबाद: विनोबा भावे विश्वविद्यालय, के कॉलेजों में बीए, बीएएससी, बीकॉम के सेमेस्टर दो सत्र 2016-19 की परीक्षा 20 नवंबर से होगी. परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. परीक्षा नौ दिसंबर तक चलेगी.
दो पाली में होगी परीक्षा : परीक्षा दो पाली में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9-12 एवं दूसरी पाली 1-4 बजे तक होगी. पहले दिन पहली पाली में कोर तीन सोसियोलॉजी, भूगोल व गृहविज्ञान की परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली में कोर तीन में बॉटनी, जूलॉजी, गणित, रसायनशास्त्र, भौतिकी आदि की परीक्षा होगी.
किस कॉलेज का कहां केंद्र : आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर केंद्र में केएसजीएम कॉलेज निरसा एवं शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी, राजगंज डिग्री कॉलेज में बाघमारा कॉलेज एवं डीएवी महिला कॉलेज कतरास, सिंदरी कॉलेज में पीके राय मेमोरियल कॉलेज एवं कोलफिल्ड कॉलेज भागा, जीएन कॉलेज में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज एवं बीएसएस महिला कॉलेज, डीएवी महिला कॉलेज कतरास में राजगंज डिग्री कॉलेज व पीएनएम कॉलेज गोमो, बीबीएम कॉलेज बलियापुर में सिंदरी कॉलेज, केएसजीएम कॉलेज निरसा में बीएसके कॉलेज मैथन, बीएसके कॉलेज मैथन में आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, कतरास कॉलेज में आरएसपी कॉलेज झरिया, बीएसएस महिला कॉलेज में जीएन कॉलेज, लॉ कॉलेज में बीबीएम कॉलेज बलियापुर, राजीव गांधी टीटी कॉलेज डिगवाडीह में कतरास कॉलेज के विद्यार्थियों की परीक्षा होगी.
स्नातक सेमेस्टर एक का पंजीयन शुरू
कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2017-20 का पंजीयन शुरू हो गया है. 10 नवंबर तक निर्धारित शुल्क जमा कर रसीद लिया जा सकेगा. विवि ने कॉलेजों को निर्देश दिया है कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन एडमिशन में जितने भी नामांकन हुए हैं, उसकी सूची छह नवंबर तक भेज दें. ऑफलाइन में हुए नामांकन का मूल वहीं निर्धारित शुल्क के साथ विद्यार्थियों की सूची सात नवंबर तक विवि में जमा करना है. विवि के परीक्षा विभाग से 13 नवंबर को पंजीयन रसीद मिलेगी. पंजीयन रसीद में कोई त्रुटि होगी तो उसमें सुधार का मौका विद्यार्थियों को दिया जायेगा. नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, कोटि व विषय की जांच के बाद विद्यार्थी उसमें लाल कलम से सुधार करेंगे और वापस कॉलेज में जमा करेंगे. इसके बाद कॉलेज द्वारा केवल सुधार किया गया पंजीयन रसीद 21 नवंबर तक विवि में जमा किया जायेगा.जैक से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को छोड़ बाकी विद्यार्थियों को पंजीयन प्रपत्र के साथ प्रव्रजन प्रमाणपत्र की मूल प्रति संलग्न करनी होगी. पंजीयन शुल्क 200 रुपये एवं माइग्रेशन के साथ पंजीयन शुल्क 400 रुपये निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें