लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर प्रसासन ने उनकी एक न सुनी. शेष दुकानों को भी हटाने का अभियान चलाया जायेगा. पीड़ित लोग सुरक्षित जगह पर दुकान मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. लोग यह भी कह रहे थे कि विस्थापितों को जेआरडीए के तहत सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जाये. गुप्ता सर्विस स्टेशन को एसडीएम ने शुक्रवार को ही नोटिस जारी किया था कि शनिवार तक पंप बंद कर दें. नहीं किये जाने पर शनिवार अपराह्न तीन बजे पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया. पंप संचालक विजय गुप्ता ने बताया कि पंप में नौ हजार लीटर डीजल व 12 हजार लीटर पेट्रोल बचा हुआ था. उसकी बिक्री कर बचा हुआ डीजल, पेट्रोल व अन्य सामान को डिपो को सौंप दिया गया. पेट्रोल पंप सील होने के बाद वाहनों का आना-जाना लगा रहा. सर्विस स्टेशन का संचालन वर्ष 1996 में शुरू हुआ था. आशंका जाहिर की गयी थी कि भूमिगत आग से पंप को खतरा है.
Advertisement
झरिया: खतरनाक इलाके में चली जेसीबी, दुकानें ध्वस्त, पेट्रोल पंप काे किया सील
झरिया/लोदना: जिला प्रशासन ने शनिवार को झरिया के अग्नि-प्रभावित क्षेत्र इंदिरा चौक फुलारीबाग के पास की आधा दर्जन दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. जबकि गुप्ता सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप को सील कर दिया. दुकानों के पीछे ही लोग घर बना कर रहते थे. घर व रोजगार छिन जाने के बाद प्रभावित लोगों […]
झरिया/लोदना: जिला प्रशासन ने शनिवार को झरिया के अग्नि-प्रभावित क्षेत्र इंदिरा चौक फुलारीबाग के पास की आधा दर्जन दुकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया. जबकि गुप्ता सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप को सील कर दिया. दुकानों के पीछे ही लोग घर बना कर रहते थे. घर व रोजगार छिन जाने के बाद प्रभावित लोगों ने वहां पहुंचे अधिकारियों से अपना दुखड़ा सुनाया.
पेट्रोल पंप का पहले ही रद्द हुआ था लाइसेंस
एडीएम (विधि-व्यवस्था) राकेश दुबे ने धनबाद में बताया कि गुप्ता पेट्रोल पंप के मालिक को तीन माह पहले ही पेट्रोल पंप बंद करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं होते देख आज प्रशासन ने उसे बंद करा दिया. वहां आग एवं धुआं काफी निकलने लगा है. कभी भी कुछ भी हो सकता है. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अपनी ओर से धारा 133 का प्रयोग करते हुए यह कार्रवाई की.
बची दुकानों को भी हटाया जायेगा : सीओ
सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि भूधंसान क्षेत्र में जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरि है. किसी को भी जान जोखिम में डालने नहीं दिया जायेगा. सुरक्षा को देखते हुए इंदिरा चौक फुलारीबाग में कार्रवाई की जा रही है. पंप को सील किया गया है. छह दुकानें ध्वस्त की गयी हैं. शेष दुकानों को भी हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement