23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डी-नोबिली, सीएमआरआइ में बंद होंगे यूकेजी में एडमिशन

धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ ने इस बार से यूकेजी के एडमिशन पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार पढ़ाई समेत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्ता को और बढ़ायी जायेगी. बच्चों के परिणाम, पढ़ाई की गुणवत्ता एवं अनुशासन तीनों का ख्याल रखना जरूरी है. इसलिए हर कक्षा से एक-एक […]

धनबाद: डी-नोबिली स्कूल, सीएमआरआइ ने इस बार से यूकेजी के एडमिशन पर रोक लगाने की तैयारी कर ली है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार पढ़ाई समेत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्ता को और बढ़ायी जायेगी. बच्चों के परिणाम, पढ़ाई की गुणवत्ता एवं अनुशासन तीनों का ख्याल रखना जरूरी है. इसलिए हर कक्षा से एक-एक सेक्शन कम किये जायेंगे.

फिलहाल छह-छह सेक्शन हैं, जिसमें से एक-एक सेक्शन की कटौती की जायेगी. हर साल एक सेक्शन एक कक्षा में कम किये जायेंगे. यूकेजी में पांच सेक्शन किये जा रहे हैं और पांच सेक्शन पहले से एलकेजी में भी हैं. इस तरह एलकेजी के सभी पांच सेक्शन के बच्चे यूकेजी में चले जायेंगे. एलकेजी में नामांकन के लिए बच्चों का चयन पहले की तरह लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से ही होगा.

अगले माह से शुरू होगी निजी स्कूलों की एडमिशन प्रक्रिया
डी-नोबिली, सीएमआरआइ : प्राचार्य जोसेफ केए ने बताया कि संभवत: 15 नवंबर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण शुरू हो सकता है. इसके लिए नवंबर महीने में ही स्कूल प्रबंधन की ओर से नोटिस जारी किया जायेगा. गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर यूकेजी में नामांकन नहीं लिया जायेगा.
कार्मेल स्कूल, धनबाद : स्कूल की प्राचार्य डॉ मारग्रेट मेरी ने बताया कि एक जनवरी से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का वितरण शुरू किया जायेगा. इसके लिए नोटिस दिसंबर महीने में स्कूल की ओर से जारी किया जायेगा.
दिल्ली पब्लिक स्कूल : स्कूल की उप प्राचार्य शर्मीला सिन्हा ने बताया कि नवंबर महीने के तीसरे या चौथे सप्ताह में नामांकन के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होंगे और बच्चों का चयन लॉटरी से होगा.
डीएवी कोयलानगर : प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल में नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर महीने से शुरू होगी. दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में नोटिस जारी होने के बाद नामांकन फॉर्म का वितरण शुरू किया जायेगा.
सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल : स्कूल में नर्सरी, प्रेप, वन एवं टू कक्षा के लिए नामांकन का वितरण 15 नवंबर से शुरू होगा. प्राचार्य आरपी तिवारी ने बताया कि नर्सरी व प्रेम में सीधा नामांकन होंगे और वन व टू में नामांकन टेस्ट से होंगे.
राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : प्राचार्य राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर महीने से नामांकन प्रक्रिया शुरू होती है. स्कूल कमेटी की बैठक के बाद तिथि तय होगी.
धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम : स्कूल की प्राचार्य शारदा महाजन ने बताया कि नामांकन को लेकर फिलहाल कुछ तय नहीं हुआ है. वैसे दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें