एेसी गाड़ियों से कुल चालीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने बताया कि गाड़ी में काले शीशे का लाभ अक्सर अपराधी लेते हैं. ऐसी ही गाड़ियों से किडनैपिंग जैसे खतरनाक अपराध होते हैं. बताया कि अभियान अभी लगातार चलाये जायेंगे.
Advertisement
डीटीओ ने अभियान चला उतारवाये 22 गाड़ियों के काले शीशे
धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज साह ने शनिवार को स्टील गेट में अभियान चला कर गाड़ियों के काले शीशे, राजनीतिक दलों और पुलिस के बोर्ड हटवाये. इस दौरान शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म नोच डाले गये. अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक चले इस अभियान में 22 गाड़ियों के काले शीशे हटवाये गये. जबकि […]
धनबाद: जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज साह ने शनिवार को स्टील गेट में अभियान चला कर गाड़ियों के काले शीशे, राजनीतिक दलों और पुलिस के बोर्ड हटवाये. इस दौरान शीशे पर लगी ब्लैक फिल्म नोच डाले गये. अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक चले इस अभियान में 22 गाड़ियों के काले शीशे हटवाये गये. जबकि आठ गाड़ियों के बोर्ड हटाये गये. इसमें एक बोर्ड सांसद प्रतिनिधि का था. डीटीओ पंकज साह ने बताया कि चार गाड़ियां बंगाल नंबर की मिली जो बिना परमिट के शहर में चल रही थी.
पार्टी और पुलिस का बोर्ड हटवाया
अभियान में गाड़ी से उतारे गये बोर्ड राजनीतिक पार्टी और पुलिस के थे. गाड़ियों में पार्टी और पदों के नाम लिखे थे. एक-दो गाड़ी में पुलिस का साइन बोर्ड लगा हुआ था. पश्चिम बंगाल नंबर की गाड़ी में तो प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी पर इस तरह का बोर्ड लगाकर चलना गैरकानूनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement