धनबाद: बुधवार को लोहंडा है. लिहाजा मंगलवार को दूध का बाजार गरम रहा. दूध पार्लरों में बुकिंग की लंबी फेहरिस्त है. सुधा दूध ऑन डिमांड है. इसके अलावा अमूल, ताजा, मेधा, ओसन, अनमोल, रेड काऊ व डेयरी फ्रेस ब्रांड की दूध बाजार में उपलब्ध है. सुधा के वितरक शैलेश कुमार की मानें तो हर दिन 32 हजार लीटर सुधा ब्रांड की खपत धनबाद में होती है. महापर्व छठ में इसकी खपत तीन गुणा से अधिक हो जाती है.
मंगलवार व बुधवार तक एक लाख लीटर की बुकिंग है. इधर, अमूल दूध की भी अच्छी खपत है. वितरक एसबी सिंह की मानें तो लोहंडा को लेकर लगभग 25 हजार अमूल दूध की बुकिंग है.
मेधा, ताजा, ओसन, अनमोल, रेड काऊ व डेयरी फ्रेस व मस्त आदि ब्रांड मिलाकर पचास हजार से अधिक लीटर की डिमांड है. व्रत को देखते हुए पशुपालकों ने भी बुधवार को लोहंडा के प्रसाद के लिए व्रतियों को ही दूध उपलब्ध करा रहे हैं. जिला गव्य पदाधिकारी की मानें तो धनबाद में हर दिन पांच लाख लीटर दूध की खपत होती है. डेयरी के अलावा खटाल से दूध बाजार में आता है.