कुछ ऐसे लोग भी आये जिनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था और विरोध करने पर मारपीट भी की गयी थी. जेसी मल्लिक के एक व्यक्ति ने बताया कि वह और उसके पड़ोसी की जमीन की मापी निजी अमीन से करायी गयी थी. मापी उनके हक में थी मगर पड़ोसी इसे नहीं मान रहा और चहारदीवारी नहीं बनने दे रहा है. वहीं बारामुड़ी की एक महिला ने उनकी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया. कोरंगा बस्ती के लोग भी जनता दरबार में पहुंचे थे. उनका आरोप था कि वहीं का एक दबंग आदमी अपनी रैयती जमीन के साथ गैर-अाबाद जमीन पर भी कब्जा करना चाहता है. सीओ प्रकाश कुमार ने सभी मामलों पर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया.
Advertisement
धनबाद थाना में दो घंटे में उठा जनता दरबार
धनबाद. जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोमवार को धनबाद थाना में दूसरा जनता दरबार लगाया गया. इसमें 14 शिकायतकर्ता पहुंचे. सभी मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. किसी के मकान की चहारदीवारी नहीं बनने दी जा रही थी तो कोई दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत लेकर पहुंचा था. कुछ ऐसे लोग भी आये […]
धनबाद. जिला प्रशासन के आदेशानुसार सोमवार को धनबाद थाना में दूसरा जनता दरबार लगाया गया. इसमें 14 शिकायतकर्ता पहुंचे. सभी मामले जमीन विवाद से जुड़े थे. किसी के मकान की चहारदीवारी नहीं बनने दी जा रही थी तो कोई दूसरे की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत लेकर पहुंचा था.
नहीं जुट रही भीड़ : प्रशासन ने जिस उद्देश्य से जनता दरबार शुरू कराया था वह पूरा होता नहीं दिख रहा. जनता दरबार के दौरान सरायढेला थाना में 22 और धनबाद थाना में मात्र 14 मामले ही आये. लोगों को अभी इसकी जानकारी पूरी तरह नहीं मिल पायी है, इसलिए लोग नहीं पहुंच रहे हैं. सीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि अगला जनता दरबार पुटकी थाना में रखा गया है.
डीसी का आदेश है-दो घंटे चलेगा दरबार : सीओ
सीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार जनता दरबार दो घंटे तक चलेगा. अगर मामले अधिक आते हैं तो समय बढ़ा दिया जायेगा. दरबार में बीडीओ जीतेंद्र यादव थोड़ी देरी से पहुंचे. मौके पर सीओ प्रकाश कुमार, सीआइ जीएस प्रसाद, अंचल राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार, अनूप कुमार सिन्हा, प्रदीप कुमार, तपन तिवारी, सरदार कालेश्वर सिंह समेत धनबाद थाना प्रभारी अखिलेश्वर चौबे मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement