धनबाद: धनबाद स्टेशन के सेकेंड क्लास वेटिंग रूम में मंगलवार को अपराह्न बम की अफवाह से अफरातफरी मच गयी. आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीड़ जुट गयी.
डॉग स्कवॉयड को मौके पर बुलाया गया. छानबीन के बाद हरे रंग की पॉलीथिन में पुराना कपड़ा रखा मिला. तब लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार दिन के ढाई बजे एक व्यक्ति ने वहां हरे रंग की पॉलीथिन रखा.
लोगों ने जब हटाने के लिए कहा तो बोला कि बम है. इसके बाद वह चला गया. खबर फैल गयी. तत्काल इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गयी. रेल थानेदार राम सगार तिवारी, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डीके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दिन भर चेकिंग चलती रही. कहीं कुछ नहीं मिला.