Advertisement
बैंक मोड़ से स्टील गेट तक जाम ही जाम
धनबाद: धनतेरस की खरीदारी को शहर में उमड़ी भीड़ के कारण बैंक मोड़ से स्टील गेट तक जाम लगता रहा. दिन के एक बजे शुरू जाम शाम को महाजाम में दल गया. रात आठ बजे के बाद से स्थिति सामान्य होने लगी. मुख्य मार्गों पर चारपहिया व दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. […]
धनबाद: धनतेरस की खरीदारी को शहर में उमड़ी भीड़ के कारण बैंक मोड़ से स्टील गेट तक जाम लगता रहा. दिन के एक बजे शुरू जाम शाम को महाजाम में दल गया. रात आठ बजे के बाद से स्थिति सामान्य होने लगी.
मुख्य मार्गों पर चारपहिया व दोपहिया वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी. पैदल भी लोग जाम के कारण धीरे-धीरे चल रहे थे. बैंक मोड़, श्रमिक चौक, बरटांड़ , हीरापुर हटिया रोड, पार्क मार्केट, स्टील गेट तक जाम लगी था. ऑटो धीरे-धीरे सरक रहे थे.
बैंक मोड़ में दुकानों के सामने वाहनों की पार्किंग के कारण जाम लगा हुआ था. यही हाल हीरापुर व स्टील गेट के समीप था. सड़क किनारे दुकानों के कारण भी जाम था. पार्किंग स्थान पहले ही भर गया था. वाहनों की पार्किंग सड़कों पर कर दी गयी थी. जाम के कारण ट्रैफिक पुलिस हांफती नजर आयी.
हर हाथ में झाड़ू
झाड़ू का बाजार आज गरम रहा. प्राय: लोगों ने झाड़ू की खरीदारी की. 40 से लेकर 70 रुपया पीस झाड़ू बिका. लगभग दो करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है. कांसा व पीतल का बरतन, तोरण, लरी, झालर लाइट आदि का बाजार गरम रहा. लगभग 15 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement