धनबाद में 48 हजार 160 नये मतदाता जुड़े

धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने कहा है कि इस वर्ष चले संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में धनबाद जिला में कुल 48 हजार 160 नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिये हैं. साथ ही लगभग 10 हजार नाम हटाये गये. नाम जोड़ने व हटाने के लिए आये आवेदनों पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 11:02 AM
धनबाद: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे ने कहा है कि इस वर्ष चले संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में धनबाद जिला में कुल 48 हजार 160 नये मतदाताओं ने नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिये हैं. साथ ही लगभग 10 हजार नाम हटाये गये. नाम जोड़ने व हटाने के लिए आये आवेदनों पर आपत्ति 15 नवंबर तक स्वीकार होगी.
सोमवार को समाहरणालय में प्रेस कांफ्रेंस कर डीसी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है. आज से आपत्ति ली जा रही है. इसे लेकर 23 अक्तूबर एवं सात नवंबर को आम सभा कर नाम जोड़ने और कटवाने के लिए आये दावों का सत्यापन किया जायेगा. धनबाद जिला में कुल मतदाता 18 लाख 60 हजार 697 (18,60,697) हो गये हैं. 29 अक्तूबर व पांच नवंबर को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के साथ विशेष अभियान दिवस मनाया जायेगा. फोटो युक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन आज कर दिया गया है. सभी दावों का निष्पादन 11 दिसंबर तक करना है.
वोटर आइकार्ड के लिए करें आवेदन : डीसी ने कहा कि वोटर आइकार्ड के लिए कोई भी मतदाता संबंधित बीडीओ, एसडीएम कार्यालय में 25 रुपये देकर आवेदन दे सकता है. अभी रांची की एजेंसी वोटर आइकार्ड बना रही है. प्रेस वार्ता में एसडीएम अनन्य मित्तल, डीसीएलआर डीके सिंह, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी भी मौजूद थे. इस दौरान कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची का एक-एक सेट मुहैया कराया गया.

Next Article

Exit mobile version