कतरास. सलानपुर कोलियरी के 57 कर्मियों की हाजिरी बनाने पर प्रबंधन ने रोक लगा दी है, जो अब तक आवंटित आवास में शिफ्ट नहीं हुए हैं. सोमवार को नाराज कर्मियों ने कोलियरी के 5 नंबर पिट में विरोध प्रदर्शन किया.
प्रबंधन कर्मियों को डेंजर जोन से हटाकर कार्मिक नगर, कोलमुरना व सिंदवारटांड़ में आवंटित आवास में भेजना चाह रहा है. कर्मियों का कहना है कि आवंटित आवास रहने लायक नहीं है. पानी-बिजली, सफाई व सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.
करीब दो घंटे के बाद राकोमसं के महामंत्री एके झा, कार्यकारी अध्यक्ष ओपी लाल ने जीएम से दूरभाष पर बात की. जीएम ने आंदोलनकारियों की समस्या के निदान करने का आश्वासन व छठ पर्व तक का समय दिया. तब आंदोलनकारी शांत हुए. आंदोलन में देवेंद्र पांडे, केडी प्रसाद यादव, रामायण यादव, मनोज सिंह, नारायण दुसाध, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.