Advertisement
एएमआरसीएल. बस्ती में बरसे हैवी ब्लास्टिंग के पत्थर, दो घायल, लोगों का गुस्सा भड़का, ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, कर्मी की पिटाई
केंदुआ: ब्लास्टिंग के पत्थर से कई घरों के करकट शीट टूट गये. इस दौरान दो लोगों को चोट लगी. इसके बाद बस्ती में अफरातफरी मच गयी. गोंदूडीह ओपी पुलिस ने घायल विकास कुमार आर्य व रवि कुमार यादव को इलाज के लिए केंदुआडीह पीएचसी भेजा. दोनों के हाथ में चोट लगी है. रोज-रोज हो रही […]
केंदुआ: ब्लास्टिंग के पत्थर से कई घरों के करकट शीट टूट गये. इस दौरान दो लोगों को चोट लगी. इसके बाद बस्ती में अफरातफरी मच गयी. गोंदूडीह ओपी पुलिस ने घायल विकास कुमार आर्य व रवि कुमार यादव को इलाज के लिए केंदुआडीह पीएचसी भेजा. दोनों के हाथ में चोट लगी है. रोज-रोज हो रही इस तरह की घटना से बस्ती के लोग उग्र हो गये. आउटसोर्सिंग स्थल पर आकर कर्मी मनीष कुमार सिंह के साथ मारपीट की. कई वाहनों के शीशे तोड़ दिये. कैंप कार्यालय में जाकर वहां के वाहनों में भी तोड़फोड़ की. इधर, एक अन्य कर्मी बसंत कुमार ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया कि उनके साथी की अनावश्यक रूप से लोगों ने पिटाई कर दी. यदि पुलिस नहीं आती तो वे नहीं भागते.
दहशतजदा महिलाएं तालाब से भागीं : ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग के समय घर में जहां अफरातफरी मची वहीं तालाब में नहा रहीं महिलाएं वहां से दौड़ कर भाग गयीं. किसी के कपड़े तालाब में छूट गये तो किसी के अन्य सामान. माहौल दहशत का बन गया.
रोज-रोज की किचकिच से हटा दे प्रबंधन : ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन हमें यहां से दूसरी जगह शिफ्ट करा कर मुआवजा दे दे. हम चले जायेंगे. रोज-रोज डर तो नहीं बना रहेगा.
कार्यालय में मचाया गया उपद्रव : प्रबंधक
आउटसोर्सिंग प्रबंधक सुनील बजाज ने कहा कि कैंप में घुस कर तोड़फोड़ की गयी. ब्लास्टिंग से पत्थर बस्ती में जाने की बात की जानकारी नही है. जांच से स्पष्ट हो जयेगा कि किसे चोट लगी है. ग्रामीणों ने यहां उपद्रव मचाया.
तोड़फोड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई : इंस्पेक्टर
सूचना पाकर केंदुआडीह इंस्पेक्टर आई मिंज गोंदूडीह ओपी पहुंचे और जानकारी ली. धारिया जोबा बस्ती व एएमआरसीएल आउटसोर्सिंग के कैंप कार्यालय भी गये. उन्होंने कैंप कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का निर्देश दिया. इंस्पेक्टर ने कहा दो-तीन घरो में पत्थर के टुकड़े मिले हैं. करकट भी टूटे हैं. चोट लगने की बात स्पष्ट नहीं है. तोड़फोड़ में कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement