पुटकी: भागाबांध ओपी अंतर्गत भागाबांध कोलियरी तीन नंबर चानक पिट पर रविवार की देर रात नकाबपोश लगभग एक दर्जन अपराधियों ने धावा बोल कर हजारों रुपये का केबल लूट लिया. सूचना पाकर सीआइएसएफ टीम एवं भागाबांध पुलिस घटनास्थल पहुंची. हालांकि तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.
रात करीब ढाई बजे पहुंचे अपराधियों ने सबसे पहले गार्ड जैनुल मियां को कट्टा दिखाते हुए चानक से भगा दिया, उसके बाद वहां तैनात गार्ड प्रभु गड़ेरिया, हुकमैन रामेश्वर राम, हाजिरी लिपिक आनंद भूषण, पंखा खलासी समेत सभी को कट्टा एवं धारदार हथियार के बल पर हाजिरी घर में बंधक बनाया फिर कई टुकड़ों में रखे केबल को काट लिया. अपराधियों द्वारा खदेड़े गये गार्ड जैनुल मियां की सूचना पर कोलियरी के हवलदार केडी यादव ने घटना की सूचना सीआइएसएफ एवं भागाबांध पुलिस को दी. घटना के संबंध में पूछे जाने पर कोलियरी पीओ जितेंद्र मल्लिक ने कहा कि मोटर सरफेस के काम के लिए चानक पिट पर कई टुकड़ों में केबल रखा गया था. चोरी गये केबुल की कीमत प्रबंधन के अनुसार सात-आठ हजार रुपये बतायी गयी.
सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन : कोलियरी में रात्रि पाली डय़ूटी में कर्मियों की सुरक्षा की मांग को लेकर कर्मियों ने चानक पिट पर सोमवार की सुबह प्रथम पाली में प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में सिमेवा के शाखा अध्यक्ष जयराम दास, मो क्यूम खान, सरयू भगत, रवींद्र नाथ राय, हरेंद्र यादव, निरंजन महतो आदि शामिल थे.