धनबाद: हड़ताल में रहते हुए संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक पार्ट थ्री के फॉर्म भरे जायेंगे. छात्रों के भविष्य व सरकार के दबाव में यह फैसला महासंघ को लेना पड़ा है. यह कहना है स्थायी संबद्ध डिग्री कॉलेज महासंघ के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह का.
उन्होंने बताया कि सरकार के विभागीय सचिव की बार-बार अपील थी कि चुनाव आचार संहिता में चूंकि महासंघ की मांगों पर पहल संभव नहीं है, इसलिए चुनाव के बाद उनकी मांगों पर ठोस पहल निश्चित रूप से होगी. सचिव की अपील पर महासंघ ने निर्णय लिया है कि विभावि की घोषित तिथि 19 अगस्त से पहले हड़ताल वाले कॉलेजों में स्नातक पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म भरवा लिये जायंेगे. बताया कि मंगलवार से हड़ताल वाले डिग्री कॉलेजों में सिर्फ परीक्षा फॉर्म भरवाने की इजाजत है. अन्य काम में नो वर्क तब तक जारी रहेगा, जब तक अंगीभूत या घाटानुदान पर पहल नहीं होती. हड़ताल तक उनके कॉलेजों में परीक्षा का केंद्र न देने के लिए विभावि को पहले ही आगाह कर दिया गया है.
यह पूछे जाने पर कि बिना उनके सहयोग के परीक्षार्थियों की परीक्षा क्या हो जायेगी, इस पर कहा कि यह विश्वविद्यालय समङो, महासंघ का कोई लेना-देना नहीं. यह फॉर्म विभावि दो सौ रुपये आर्थिक दंड के साथ ही जमा लेगा. विभावि के कुल सचिव डॉ एसपी सिन्हा का कहना है कि नियम सब के लिए एक जैसा है. बिना दंड के परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कई मौके दिये जा चुके हैं. अब और मौका नहीं दिया जा सकता.