0-भूमिगत खदानों को आधुनिक बनाने की कवायद -बीसीसीएल की ज्वाइंट एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपी ड्राॅफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट-23 अंडर ग्राउंड माइंस होंगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस संवाददाता 4 धनबाद बीसीसीएल की भूमिगत खदानों को लाभप्रद बनाने की कवायद तेज हो गयी है. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी अपनी 23 अंडरग्राउंड माइंस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करेगी, ताकि खदानों से उत्पादन में वृद्धि की जा सके. इन माइंस का सर्वेक्षण कर ज्वाइंट एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी ड्रॉफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट बीसीसीएल प्रबंधन को सौंप दी है. एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट का स्टडी कर बीसीसीएल प्रबंधन ने अपना कमेंट ज्वाइंट कमेटी को सौंप दिया है. प्रबंधन की योजना है कि चयनित खदानों से वर्ष 2026 तक सुरक्षित कोयला उत्पादन करने के साथ-साथ सरप्लस मैन पावर का भी सही इस्तेमाल करना है. सर्वेक्षण का जिम्मा ज्वाइंट कमेटी कोमाइंस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने के लिए खदानों के सर्वेक्षण का कार्य सीएमपीडीआइएल ने ज्वाइंट-वेंचर में आइआइटी (आइएसएम), पीडब्ल्यूसी व सिंगरेनी कोलियरी लिमिटेड को संयुक्त रूप से सौंपा है. ज्वाइंट कमेटी की रिपोर्ट पर ही चुनी गयी खदानों को हाइटेक किया जायेगा. इन खदानों का सर्वेक्षण मुनीडीह, फुलारीटांड़, मधुबन, ब्लॉक टू, लोहपट्टी, भौंरा नॉर्थ व साउथ, सुदामडीह, पीबी प्रोजेक्ट, शिमलाबहाल, गजलीटांड़, कुजामा व धर्माबांध व अन्य 10 खदानें.कोट अंडरग्राउंड माइंस को हाइटेक करने के लिए ज्वाइंट वेंचर कमेटी ने जो ड्रॉफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट सौंपी थी, उसका स्टडी कर बीसीसीएल ने अपना कमेंट दे दिया है. एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आलोक में आगे पहल की जायेगी. एसके सिंह, महाप्रबंधक (भूमिगत), बीसीसीएल
0-भूमिगत खदानों को आधुनिक बनाने की कवायद
0-भूमिगत खदानों को आधुनिक बनाने की कवायद -बीसीसीएल की ज्वाइंट एक्सपर्ट कमेटी ने सौंपी ड्राॅफ्ट कंपोजिट रिपोर्ट-23 अंडर ग्राउंड माइंस होंगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस संवाददाता 4 धनबाद बीसीसीएल की भूमिगत खदानों को लाभप्रद बनाने की कवायद तेज हो गयी है. कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी अपनी 23 अंडरग्राउंड माइंस को अत्याधुनिक तकनीक से लैस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement