धनबाद: दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को इसीआर मुख्यालय हाजीपुर में आइजी सह मुख्य सुरक्षा आयुक्त रवींद्र वर्मा की अध्यक्षता में क्राइम कांफ्रेंस की गयी.
इसमें धनबाद रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार सहित पांचों रेल मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त, मंडल सुरक्षा आयुक्त व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन एवं एक्सप्रेस/सवारी गाड़ियों मे बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का आदेश दिया. इस दौरान रेल संपत्ति तथा रेल यात्रियों की निजी संपत्ति की सुरक्षा के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कारगर कदम उठाने को कहा.