Advertisement
कार्तिक माह में बारिश से गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
धनबाद: कार्तिक माह में हर रोज हो रही बारिश से कोयलांचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है. रविवार को भी दिन में धनबाद जिले के कई क्षेत्रों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. पिछले तीन दिनों से यहां रोज अच्छी बारिश हो रही है. बारिश के […]
धनबाद: कार्तिक माह में हर रोज हो रही बारिश से कोयलांचल में मौसम का मिजाज बदल गया है. गुलाबी ठंडक ने दस्तक दे दी है. रविवार को भी दिन में धनबाद जिले के कई क्षेत्रों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. पिछले तीन दिनों से यहां रोज अच्छी बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गरमी से राहत मिली है. शाम में मौसम सुहाना हो जा रहा है. रात में तो हल्की ठंड रहती है.
मौसम विभाग के अनुसार कोयलांचल सहित पूरे झारखंड में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. अभी अगले एक सप्ताह तक यहां रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. बारिश के कारण ही इस बार कोयलांचल में दुर्गोत्सव भी फीका पड़ गया था. मेला के दौरान ही जम कर बारिश हो गयी थी. मौसम का जो हाल है उसको देखते हुए अभी से लोग गरम कपड़ा निकाल कर सुखाने लगे हैं. हालांकि, अधिकतम पारा अब भी 29-30 डिग्री रह रहा है. जबकि आज न्यूनतम पारा 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
विकास योजनाएं भी हो रही बाधित
मॉनसून अवधि बीतने के बावजूद बारिश का मौसम जारी रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही मनरेगा सहित कई योजनाओं का क्रियान्वयन बाधित हो रहा है. मिट्टी से जुड़े कार्य नहीं के बराबर हो पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement