21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने किया मिनी नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

राजगंज: राजगंज पुलिस ने रविवार की रात कतरास-महेशपुर रोड पर छापामारी कर एक चहारदीवारी के अंदर चल रहे नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान काफी मात्रा में सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. राजगंज पुलिस को जमीन मालिक ने ही सूचना दी कि अवैध शराब का […]

राजगंज: राजगंज पुलिस ने रविवार की रात कतरास-महेशपुर रोड पर छापामारी कर एक चहारदीवारी के अंदर चल रहे नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान काफी मात्रा में सामान के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. राजगंज पुलिस को जमीन मालिक ने ही सूचना दी कि अवैध शराब का धंधा संचालित हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस रेस हुई और छापेमारी. छापेमारी में शराब निर्माण में लगे कर्मी गिरिराज प्रसाद (बनियापुर, छपरा) व विकास कुमार (पुदरनिया, आरा) पुदरनिया) को गिरफ्तार किया गया. जबकि दो मौके से दो फरार हो गये राजगंज थानेदार उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.
बिहार भेजी जाती थी शराब : पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार गिरिराज व विकास ने बताया कि कुंदन प्रसादके व्यक्ति के कहने पर वह शराब निर्माण का काम कर रहे थे. तैयार शराब दोपहिया वाहन से बरटांड़ धनबाद और फिर वहां से बस से बिहार भेजा जाता है. कच्चा स्पिरिट पाथरडीह से लाया जाता था. स्पिरिट में केमिकल मिलाकर कर शराब तैयार किया जाता था.
जमीन मालिक को हुआ संदेह : मैराकुल्ही के मो जाकिर के महेशपुर स्थित अपनी चहारदीवारी का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें वहां की गतिविथि पर संदेह हुआ. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस की दी और और एक बड़े मामला का भंडाफोड़ हो गया.
जब्त सामग्री की सूची : छापामारी के क्रम में पुलिस ने मौके पर से अंग्रेजी शराब बनाने के लिए रखा करीब छह सौ लीटर कच्चा स्पिरिट, विभिन्न ब्रांड का स्टीकर लगा सैकड़ों बोतल, डब्ल्यूबी 38 एम-3479 नंबर की हीरो होंडा आदि जब्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें