बलियापुर. शराब के खिलाफ रविवार को जगदीश पंचायत में सैकड़ों महिलाओं ने जुलूस निकाला. जुलूस मोहनपुर, सापटा, ब्राह्मणडीहा, चालधोवा, हुचूकटांड़, जगदीश सहित दर्जनों गांव में भ्रमण किया. महिलाएं हाथों में शराब के खिलाफ तख्तियां व झाड़ू लिए हुए थीं. नेतृत्व मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार महतो व थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि शराब व नशा के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं.
खासकर महिलाओं को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में चल रहे शराब का अवैध धंधा अविलंब बंद नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि महिलाओं व ग्रामीणों का यह मुहिम सराहनीय है. शराब का अवैध धंधा करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा.
मौके पर धनु महतो, अाफताब खान, रघुनाथ महतो, सुरेश महतो, मालू देवी, संजू देवी, कविता महतो, कुंती देवी, सुमन देवी, पूर्ति देवी, अनिता देवी, नेहा देवी, विमला देवी, उर्मिला देवी, मीना देवी, बबली खातून, कलावती देवी, आलोका देवी, चंपा देवी,भानुवाला देवी, कमल महतो आदि मौजूद थे.