7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी बजरंग दल की बैठक में हमला, तनाव

झरिया/बोर्रागढ़. नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के विरोध में मंगलवार शाम पांच बजे झरिया थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर चौथाई कुल्ही में बैठक कर रहे बजरंग दल के लोगों पर आरोपित पक्ष ने हमला बोल दिया. आरोप है कि इस दौरान पथराव किये गये और बैठक में शामिल लोगों को रगेद-रगेद कर लाठी-डंडों से पीटा गया. […]

झरिया/बोर्रागढ़. नाबालिग छात्रा से छेड़खानी के विरोध में मंगलवार शाम पांच बजे झरिया थाना क्षेत्र की इंदिरा नगर चौथाई कुल्ही में बैठक कर रहे बजरंग दल के लोगों पर आरोपित पक्ष ने हमला बोल दिया. आरोप है कि इस दौरान पथराव किये गये और बैठक में शामिल लोगों को रगेद-रगेद कर लाठी-डंडों से पीटा गया. महिलाओं को भी घर में घुस कर पीटा गया. हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. तनाव को देखते हुए धनबाद से अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया गया है. इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग: घटना के बाद भारी संख्या में बजरंग दल समर्थक, महिला व पुरुष झरिया थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. झरिया पुलिस ने थाना का मुख्य गेट बंद कर सभी को परिसर से बाहर निकाल दिया. स्थिति को देखते हुए झरिया थानेदार ने जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया. सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया. सूचना पाकर विहिप के जिलाध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, पार्षद शैलेंद्र सिंह, मुख्तार खान, इरफान खान चौधरी आदि पहुंचे. देर रात तक थाना में लोग जमे थे. कुछ लोग मामले को सलटाने के प्रयास में लगे थे.
शांति समिति की बैठक में हंगामा : पुलिस की अपील पर मंगलवार की रात विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रतनलाल अग्रवाल, पार्षद शैलेंद्र सिंह, बजरंग दल के उमाशंकर तिवारी, पंकज तिवारी, लल्लू झा, चंदन सिंह, रवि रवानी, धर्मेंद्र सरोज, कन्हैया साव, प्रेम कुमार आदि थाना पहुंचे. दूसरे पक्ष की ओर से मुख्तार खान, इरफान खान चौधरी, अब्दुल करीम अंसारी, शेख सुल्तान आदि पहुंचे. देर रात तक शांति समिति की बैठक हुई, लेकिन बैठक में ही विहिप व बजरंग दल के सदस्यों ने हंगामा किया. उनका कहना था कि बेवजह लोगों को पीटा गया है. पहले आरोपियों की गिरफ्तारी हो, तब जाकर कुछ सुना जायेगा. दूसरे पक्ष की अपील को लोगों ने ठुकरा दिया. इस पक्ष के मो कल्लू पर लोगों ने आरोप लगाया कि महिला को घर में बंद कर पीटा और अभी शांति की अपील की जा रही है, ऐसा नहीं होगा. उसके बाद शांति समिति की बैठक खत्म हो गयी. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
ट्यूशन पढ़ने जा रही थी बच्ची
चौथाई कुल्ही की 14 साल की नाबालिग छात्रा सोमवार को ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान मो. राजा बाबू व प्रिंस ने साथियों के साथ मिल कर उसके साथ छींटाकशी की. इसकी शिकायत किशोरी ने घर में आकर की. इसके बाद उसके पुत्र आरोपी परिवार से शिकायत करने गया. शिकायत न सुन कर आरोपियों के परिजनों ने उलटे पीड़िता के भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी मामले को लेकर बजरंग दल समर्थकों की बैठक मंगलवार शाम पांच बजे चल रही थी. इसी दौरान मो राजा बाबू, प्रिंस व निशु आदि ने आकर बजरंग दल समर्थकों पर जानलेवा हमला बोल दिया. हालांकि दूसरे पक्ष के कल्लू ने कहा कि दो बच्चों के बीच के झगड़े को बेवजह तूल दिया गया. किसी ने जानलेवा हमला नहीं किया.
ये हुए घायल : चिंटू कुमार, अकलू रवानी, दिलीप धीवर, टेटी देवी, अजय रवानी व एक अन्य घायल हुए हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. सभी घायलों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
दोषियों पर कार्रवाई होगी : डीएसपी
सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि लोग शांति बनाये रखें. किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है. रात भर में रिजल्ट सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें