23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजय हत्याकांड का गवाह हूं, इसलिए कर रहे परेशान

झरिया. आदर्श नगर शिमलाबहाल निवासी गया प्रताप सिंह ने एसएसपी को पत्र देकर अपने जानमाल सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि केंदुआडीह का मनोज पासवान रघुकुल का समर्थक है. बीएनआर साइडिंग में हुई मारपीट में मनोज ने बेवजह मुझे व मेरे भाई विश्वविजय उर्फ नन्हें […]

झरिया. आदर्श नगर शिमलाबहाल निवासी गया प्रताप सिंह ने एसएसपी को पत्र देकर अपने जानमाल सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है कि केंदुआडीह का मनोज पासवान रघुकुल का समर्थक है. बीएनआर साइडिंग में हुई मारपीट में मनोज ने बेवजह मुझे व मेरे भाई विश्वविजय उर्फ नन्हें को नामजद किया है. हमारा कांड से कोई लेना-देना नहीं है.

इसलिए कांड की निष्पक्ष जांच कर दोनों का नाम हटाने का आदेश संबंधित थाना को दिया जाये. कहा है कि झरिया विधायक संजीव सिंह का काफी करीबी होने के साथ-साथ रंजय हत्याकांड (सरायढेला थाना कांड संख्या-20/ 17) का मैं अहम गवाह हूं. इसलिए रघुकुल समर्थकों के टारगेट में हैं. उन्होंने यह भी लिखा है कि उपरोक्त घटना के दिन व समय में अपने वाहन चालक अमर सिंह व अन्य के साथ केंद्रीय कारागार होटवार, रांची में न्यायिक हिरासत में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह से मिलने गया था.

यह सीसीटीवी कैमरा व मोबाइल लोकेशन की जांच कर स्पष्ट किया जा सकता है. रघुकुल के लोग मुझे नाना प्रकार से प्रताड़ित व परेशान कर रहे हैं. वे लोग कभी भी मेरे जानमाल की क्षति पहुंचा सकते हैं. मेरे विरुद्ध वे सुनियोजित रूप से भय व आतंक का वातावरण बना रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें