Advertisement
ऊर्जा विभाग ने मौसम और डीवीसी पर मढ़ा दोष, पूजा में भी बिजली के लिए तड़पते रहे लोग
धनबाद: ऊर्जा विभाग और डीवीसी ने त्योहार के मौके पर भी उपभोक्ताओं को रुलाया. वादा किया था निर्बाध बिजली देने का लेकिन घंटों बिजली गुल रही. अष्टमी की रात से जो संकट शुरू हुअा, वह विजया दशमी के दिन ही जाकर थोड़ा सामान्य हुआ. ऊर्जा विभाग ने इसका कारण अष्टमी-नवमी की शाम आयी आंधी-बारिश को […]
धनबाद: ऊर्जा विभाग और डीवीसी ने त्योहार के मौके पर भी उपभोक्ताओं को रुलाया. वादा किया था निर्बाध बिजली देने का लेकिन घंटों बिजली गुल रही. अष्टमी की रात से जो संकट शुरू हुअा, वह विजया दशमी के दिन ही जाकर थोड़ा सामान्य हुआ. ऊर्जा विभाग ने इसका कारण अष्टमी-नवमी की शाम आयी आंधी-बारिश को बताया.
14 घंटे बाद आयी लाइन : ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि नवमी की रात आठ बजे बिजली गिरने के कारण पुटकी और गोधर के बीच डीवीसी का तार गिर गया. रात में ऊर्जा विभाग और डीवीसी ने उसे ठीक करना चाहा. लेकिन डीवीसी ने हाथ खड़े कर दिये. दशमी के दिन यानी शनिवार को सुबह काम शुरू हुआ तब जाकर 10.20 में लाइन सामान्य हुई. कुल 14 घंटे बाद लाइन आयी. इस दौरान भूली और हीरापुर से रोटेशन के आधार पर एक-एक घंटा करके लाइन दी गयी.
10 ट्रांसफॉर्मर जले : इइ के अनुसार आसमानी बिजली गिरने के दौरान सिर्फ धनबाद शहरी क्षेत्र में ही छोटे-बड़े 10 ट्रांसफाॅर्मर जल गये. पुराना बाजार के दो सौ, पाॅलिटेक्निक के दो सौ और कोचा कुल्ही का दो सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर तुरंत बदल दिये गये. बाकी जगहों के भी बदले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि डीवीसी पुटकी और पाथरडीह की लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण बिजली संकट रहा. दावा किया कि ऊर्जा विभाग के सारे पदाधिकारी एवं कर्मचारी इस दौरान मौजूद थे लेकिन प्रकृति के आगे की किसी का वश नहीं चला.
ताजिया के जुलूस के दौरान कटी रही बिजली : इधर मनईटांड़ और भूली सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों में मुहर्रम को लेकर ताजिया का जुलूस निकालने के लिए रविवार की शाम 5.30 बजे से ही शट डाउन लिया गया. इसके कारण मनईटांड़, वासेपुर, पांडरपाला आदि क्षेत्रों में देर रात तक बिजली कटी रही. नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने बताया कि जुलूस खत्म होते ही लाइन दे दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement