निरसा/निरसा बाजार: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को भाजपा व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि 1998 से 2004 तक भाजपा ने देश को लूटा. कांग्रेस तो पहले से लूट रही थी. अब झारखंड को हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन व कांग्रेस दोनों मिल कर लूट रहे हैं. श्री मरांडी स्वामी विवेकानंद कॉलेज मैदान, जोगीतोपा, बेनागड़िया में चुनावी सभा को संबोधित कर रह थे.
अपने आठ मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि जब पारा शिक्षक अपने हक की मांग रखते हैं तो सरकार उन पर लाठियां बरसाती है. उनकी सरकार बनी तो छह माह में शिक्षकों के रिक्त स्थान को भर देंगे. राज्य में 25 लाख विस्थापित अपने हक से महरूम हैं. इन विस्थापितों की जमीन कारखाना, कोलियरी, डीवीसी जैसे संस्थानों द्वारा अधिग्रहीत की गयी, परंतु उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला. पार्टी प्रत्याशी समरेश सिंह ने कहा कि गुजरात मॉडल झारखंड में नहीं चलेगा. यह प्रदेश मजदूरों का प्रदेश है. सभा में जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, मन्नू तिवारी, सफीर खान, फारूख गलेरिया, आल्टू अंसारी, अमर लोहार, पिंकी मरांडी, अभिमन्यु कुमार, दुखु बेग आदि मौजूद थे. अध्यक्षता इलियास अंसारी व संचालन अमर लोहार ने किया.
45 मिनट हेलीकॉप्टर में बैठे रहे : श्री मरांडी का उड़नखटोला समय पर सभा स्थल पर पहुंच गया था. श्री मरांडी के समय पर पहुंचने से लोग आश्चर्य में पड़ गये. अमूमन लोग नेताओं के देर से आने की ही सोचते हैं. समय कम होने की बात कह श्री मरांडी भाषण के बाद तत्काल मंच से उतर कर हेलीकॉप्टर में बैठ गये. परंतु पायलट को उड़ान की अनुमति नहीं मिलने के कारण लगभग 45 मिनट तक वह हेलीपैड पर रुके रहे. इसके कारण अन्य नेताओं को भी वहां रुकना पड़ा.
लोदना. लोदना सुपर मार्केट में शुक्रवार को झाविमो प्रत्याशी समरेश सिंह के पुत्र संग्राम सिंह ने पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि धनबाद की समस्या को लेकर दिल्ली में दादा हुंकार भरेंगे. उन्होंने लोगों से कंघी छाप पर बटन दबा कर सभी की जमानत जब्त कराने की अपील की. श्री सिंह ने लोदना के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर रुद्रप्रताप सिंह, रामू नोनिया, प्रेमचंद, रविकांत पासवान, पप्पू रवानी, निर्मल सिंह, जीतू भुइयां, विनोद यादव, वीरेंद्र पासवान, राजेंद्र निषाद, जल्लू मोदक, शिवशंकर चौहान, नवल राम आदि थे.