स्थानीय होमगार्ड के जवानों के हवाले कर दिया. कड़ाई से पूछताछ के बाद युवक ने अपना नाम इकबाल हसन, पिता का नाम मोइन हसन, पता बेलगढ़िया, कोलकाता बताया. युवक को प्रवक्ता विकास राणा के पास ले जाया गया. उन्होंने पूछताछ की. युवक खुद को एक इंश्योरंस कंपनी का इंवेस्टिगेटर बता रहा था.
सरायढेला थाना को इसकी सूचना दी गयी. युवक ने बताया कि वह एक इंश्यूरेंस कंपनी में काम करता है. 2014 में एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के सिलसिले में पीएमसीएच आया था. हालांकि उसने बिना अनुमति के वीडियो बनाने व फोटोग्राफी करने की गलती स्वीकारी. जवानों ने कंपनी व उसके पदाधिकारी के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी. फिलहाल युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है.