निरसा : 1985 बैच के यूपी कैडर की आइएएस अधिकारी शालिनी प्रसाद दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) की नयी चेयरमैन नियुक्त की गयी हैं. प्रसाद अभी ऊर्जा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं. इससे पहले डीवीसी के विभिन्न प्रोजेक्ट में पिछले दो दिनों से चेयरमैन एडब्ल्यूके लैंगस्टे के इस्तीफा देने की चर्चा चल रही थी.
सूत्र बताते हैं कि बीते मंगलवार को निवर्तमान चेयरमैन श्री लैंगस्टे ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आरके सिंह से मिलने दिल्ली गये थे. उसी दिन श्री लैंगेस्टे के इस्तीफा देने की बात कही जा रही है. वैसे शुक्रवार को डब्ल्यूके लैंगस्टे कोलकाता स्थित अपने कार्यालय पहुंचे थे. सामान्य दिनों की तरह उन्होंने अपना कार्य निबटाया. शालिनी प्रसाद की नियुक्ति के साथ ही चर्चा पर विराम लग गया है.