Advertisement
सीसीटीवी कैमरे लगायें और शांति से करें पूजा : पुलिस
धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी तेतुलतल्ला रेलवे कॉलोनी की ओर से बुधवार को तेतुलतल्ला मैदान में शांति समिति की बैठक की गयी. इस मौके पर गरीबों के बीच साड़ी वितरण और पूजा कमेटियों को सम्मानित किया गया. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर शमीम […]
धनबाद : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी तेतुलतल्ला रेलवे कॉलोनी की ओर से बुधवार को तेतुलतल्ला मैदान में शांति समिति की बैठक की गयी. इस मौके पर गरीबों के बीच साड़ी वितरण और पूजा कमेटियों को सम्मानित किया गया. बैठक में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवल शर्मा, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान सहित बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के सभी 10 पूजा पंडाल कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
101 महिलाओं को दी गयी साड़ी : इस मौके पर तेतुलतल्ला कमेटी ने मेयर के हाथों 101 गरीब महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण कराया. बताया गया कि यहां षष्टी पूजा के दिन भी साड़ी का वितरण किया जायेगा. इस दौरान सभी पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया. इनमें न्यू स्टेशन पूजा कमेटी के मुन्ना सिंह, मो इमरान और राघवेंद्र, शास्त्रीनगर पूजा कमेटी के ललीत कुमार प्रसाद, कमलेश गुप्ता, तेतुलतल्ला के अमीत कुमार भोलू व सूरज कुमार, रतनजी रोड दुर्गा स्थान के पवन सोनी व संजय नारनोली, बैंक मोड़ ननि पूजा कमेटी के राजीव रंजन व कुश शामिल हैं. मौके पर तेतुलतल्ला पूजा कमेटी के अध्यक्ष जयदेव गुप्ता मनोज, सचिव विवेक गुप्ता, सुरेंद्र यादव, अमित कुमार भोलू, सतीश रजक व अन्य उपस्थित थे.
धीमी आवाज में बजाएं भक्ति संगीत
पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पूजा के दौरान पंडालों में डीजे का प्रयोग न करें. कम साउंड में भक्ति गाना बजायें. इससे पूरा माहौल शांत रहेगा और भक्तों को भी परेशानी नहीं होगी. सभी पंडाल व मेला स्थान पर सीसीटीवी कैमरा का इंतजाम करें. किसी तरह की अफवाह फैलती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और उस अफवाह को शांत करें. भक्तों के लिए पानी व अन्य तरह की व्यवस्था रखें.
स्वच्छता का रखें ख्याल : मेयर
मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने पूजा पंडाल समिति के लोगों से कहा कि पूजा के दौरान सफाई की पूरी व्यवस्था रखें. जितने डस्टबीन की आवश्यकता है उतना नगर निगम मुहैया करायेगा. उन्होंने बताया कि पूजा को देखते हुए 15 हजार से ज्यादा लाइट सड़कों पर लगायी गयी है. आने वाले दिनों में 20 हजार और लाइट की व्यवस्था होगी. बिजली की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement