उन्होंने कहा कि डीसी रेल लाइन बंद होने से गरीब, खोमचे वाले से लेकर लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. लाल के अनुसार रेलवे के बड़े अधिकारी ने उनसे कहा कि ट्रेनबंदी कोल इंडिया और डीजीएमएस की दादागिरी है. कोयला निकालने के लिए यह साजिश रची गयी. उन्होंने कहा कि रेल लाइन बंद की गयी, लेकिन इसकी सूचना तक नहीं दी गयी. सच पूछिए तो पहले जितनी आग वहां थी, उतनी है ही नहीं.
Advertisement
डीसी रेल लाइन के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले ओपी लाल पूजा में कतरास के लिए इएमयू चले
धनबाद: सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओपी लाल ने कहा है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए केंद्र सरकार को धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा के बीच इएमयू ट्रेन चलानी चाहिए. वह बुधवार को हाउसिंग कॉलोनी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां रेल लाइन को खतरनाक क्षेत्र घोषित करके 26 जोड़ियां […]
धनबाद: सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ओपी लाल ने कहा है कि दुर्गा पूजा को देखते हुए केंद्र सरकार को धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा के बीच इएमयू ट्रेन चलानी चाहिए. वह बुधवार को हाउसिंग कॉलोनी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां रेल लाइन को खतरनाक क्षेत्र घोषित करके 26 जोड़ियां ट्रेन बंद कर दी गयी, वहीं दूसरी ओर इसी क्षेत्र में सिक्स और फोर लेन सड़क बनाने के लिए एक हजार करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है.
पीएम को झरिया-कतरास से कोई लेना-देना नहीं : पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झरिया, कतरास, डीसी रेल लाइन से कुछ लेना-देना नहीं है. प्रधानमंत्री ने जरा भी ध्यान दिया होता तो यह बंद नहीं होता. पीएम से पूछना चाहिए कि कोयला मंत्री को रेल मंत्री भी क्यों बनाया गया? उन्होंने कहा कि जिस भाग में आग लगी होने की बात कही जा रही है, वहां रोड बनाया जा रहा है.
डीसी रेल लाइन को लेकर कांग्रेस गंभीर : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन तीन माह से बंद है. इसे लेकर कांग्रेस काफी गंभीर है. पूर्व मंत्री ओपी लाल की अगुवाई में इसके लिए लड़ाई लड़ी जा रही है. उन्हीं के कहने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह यहां आये थे और रेलमंत्री को न केवल पत्र लिखा है बल्कि इस पर बात करने के लिए समय भी मांगा है. डीसी रेल लाइन को लेकर पांच सौ लोगों ने इच्छा मृत्यु के लिए आवेदन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement