7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 के पांच नोट फेंक सवा लाख की संपत्ति उड़ायी

धनबाद. अपराधियों ने दस रुपये के पांच नोट फेंक तीस हजार नकद और जेवरात समेत लगभग सवा लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली. यह घटना आइआइटी आइएसएम गेट के पास सोमवार की शाम घटित हुई. अपराधियों ने गंसाडीह निवासी महानदी कोल्फील्ड लिमिटेड (एमसीएल) के रिटायर्ड डिप्टी जीएम केके शर्मा की पत्नी निर्मला शर्मा को शिकार […]

धनबाद. अपराधियों ने दस रुपये के पांच नोट फेंक तीस हजार नकद और जेवरात समेत लगभग सवा लाख रुपये की संपत्ति उड़ा ली. यह घटना आइआइटी आइएसएम गेट के पास सोमवार की शाम घटित हुई.

अपराधियों ने गंसाडीह निवासी महानदी कोल्फील्ड लिमिटेड (एमसीएल) के रिटायर्ड डिप्टी जीएम केके शर्मा की पत्नी निर्मला शर्मा को शिकार बनाया. धनबाद थाना में शिकायत की गयी है. केके शर्मा ने बताया कि वह अपने पत्नी निर्मला शर्मा, बेटी ममता शर्मा व अपने नाती के साथ अपनी मारुति कार (जेएच 10 एच 4510) से खरीदारी करने जा रहे थे. आइएसएम के पास गाड़ी रोक कर बेटी व नाती और वह नाश्ता करने चले गये.

गाड़ी में निर्मला देवी अकेली बैठी हुई थी. इस दौरान कार के चारों तरफ कुछ युवक चक्कर लगाने लगे. थोड़ी देर के बाद गाड़ी के पास 10-10 रुपये के पांच नोट गिरा युवकों ने निर्मला देवी को बताया कि आपके नोट गिरे हुए हैं. निर्मला अपना नोट समझ कर उसे उठाने लगी. नोट उठाकर जब वह गाड़ी में बैठीं तो देखा कि उनकी गाड़ी में रखा पर्स गायब है. उसमें 30 हजार रुपये नगद, तीन भर सोने के जेवर, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व अन्य जरूरी कागजात थे. इस घटना के 15 मिनट के अंदर ही श्रमिक चौक की एटीएम से उनके कार्ड से पांच हजार रुपये की निकासी हो गयी. मंगलवार को ममता शर्मा परिवार के साथ धनबाद थाना पहुंची और मामले की शिकायत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें