केंदुआ : बासदेवपुर आठ नंबर निवासी स्व बली भुईयां की 40 वर्षीया पुत्री रेखा देवी अाग से जल गयी है. फिलहाल उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. इलाज कराने से पहले शुक्रवार को उसने केंदुआडीह पुलिस को फर्द बयान दिया कि मदनाडीह 10 नंबर निवासी सास रधिया देवी, पति हीरालाल मुर्मू ने जान मारने की नीयत से केरोसिन डाल कर आग लगा दी. कहा है कि बासदेवपुर स्थित मायके में जिउतिया पर्व किये हुई थी, तभी उसका पति वहां पहुंच रेखा की मां से गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा.
इसी बीच रात नौ बजे रेखा देवी के ऊपर जलती ढिबरी फेंक दी. इससे साड़ी में आग लग गयी. सास व पति की मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर वह छह माह पहले से अपने मायके आकर रह रही है. केंदुआडीह पुलिस ने सास रधिया देवी व पति हीरालाल भुईयां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. वह बाल-बच्चेदार महिला है.