Dhanbad : पीएमसीएच में ‘कैनेडियन बेबी’ का जन्म
धनबाद. पीएमसीएच में गुरुवार को एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के बाद बच्चे की सांसें चल रही थी. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुटकी तीन नंबर निवासी शमशुद्दीन की पत्नी हिना कौशर को प्रसव पीड़ा के बाद बुधवार को पीएमसीएच लाया गया. नॉर्मल नहीं होने के बाद डाॅक्टरों ने गुरुवार को […]
धनबाद. पीएमसीएच में गुरुवार को एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के बाद बच्चे की सांसें चल रही थी. उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. पुटकी तीन नंबर निवासी शमशुद्दीन की पत्नी हिना कौशर को प्रसव पीड़ा के बाद बुधवार को पीएमसीएच लाया गया. नॉर्मल नहीं होने के बाद डाॅक्टरों ने गुरुवार को सीजर डिलिवरी करायी.
नवजात का आकार अलग था. कोई एलियन तो कोई विचित्र बता रहा था. डिलिवरी करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि मेडिकल टर्म में इसे कैनेडियन बेबी कहा जाता है.
ऐसा बच्चा बहुत रेयर होता है. हिना ने बताया कि पुटकी में उसका मायका है. ससुराल बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर में हैं. पति वहां दुकान चलाते हैं. यह दूसरी डिलिवरी है. पहले से एक साढ़े तीन वर्ष का बेटा है. दूसरी डिलिवरी के लिए मायके आयी थी.