23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाला गया जयपुर के युवक का शव

पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिंडा फॉल में मंगलवार को डूबे जयपुर के युवक मो नदीम हाशमी(17) का शव करीब 13 घंटे बाद बुधवार की सुबह सवा छह बजे स्थानीय गोताखोरों ने निकाला. गोताखोरों के अनुसार शव करीब 10 फीट गहरे पानी की तलहटी में था. शव के ऊपर आते ही पिता मो सलीम और […]

पुटकी. मुनीडीह ओपी क्षेत्र के भटिंडा फॉल में मंगलवार को डूबे जयपुर के युवक मो नदीम हाशमी(17) का शव करीब 13 घंटे बाद बुधवार की सुबह सवा छह बजे स्थानीय गोताखोरों ने निकाला. गोताखोरों के अनुसार शव करीब 10 फीट गहरे पानी की तलहटी में था. शव के ऊपर आते ही पिता मो सलीम और उसके जीजा अरमान की चीख से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया. धनबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर प्रतापनगर सेक्टर 3 जयपुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गये. मो. नदीम को प्रतापनगर में ही मिट्टी दी जायेगी. मो. नदीम की बहन की शादी झरिया में हुई थी. वह यहां रिसेप्शन में शामिल होने आया था.
स्थानीय लोगों ने की मदद : इधर घटना के बाद से ही झरिया शमशेर नगर से आये उसके परिजन रात से ही भटिंडा में जमे हुए थे. साथ ही कांग्रेस नेता शाहरुख खान, स्थानीय संदीप महतो, उमेश महतो, कालीचरण महतो, सुरेश महतो, युधिष्ठिर, मनोज, राजकुमार आदि ने भी परिजनों का सहयोग किया.
बिरसा पार्क की जगह चला गया भटिंडा : नदीम के परिजनों ने बताया कि मंगलवार को परिवार के सभी सदस्यों ने धनबाद घूमने का कार्यक्रम बनाया. सभी धनबाद के बिरसा मुंडा पार्क भी जाने वाले थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. परिवार के सदस्यों को छोड़ मो. नदीम अपने दोस्तों के साथ भटिंडा फॉल घूमने चला गया.
गोताखोरों का दल : विश्वनाथ बाउरी, रमेश बाउरी, देबू महतो, टिंकू महतो, लखीराम बाउरी, बबलू बाउरी, नारद बाउरी, पवन बाउरी, राजेंद्र महतो, मुकेश महतो, गोपी महतो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें