धनबाद: धनबाद को टापू बनाने की साजिश रची जा रही है. पहले धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद किया गया, फिर आरएसपी कॉलेज झरिया को बेलगड़िया शिफ्ट किया गया और अब एनएच 32 को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. बीसीसीएल व जिला प्रशासन के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए चेंबर सड़क पर उतकर आंदोलन करेगा. रविवार को बैंक मोड़ चेंबर की हुई आम सभा में एनएच 32 को बंद करने के प्रयास का मामला छाया रहा. एक स्वर से सभी ने इसका जोरदार विरोध किया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने की, जबकि संचालन प्रभात सुरोलिया ने किया.
वक्ताओं ने कहा कि डीसी लाइन बंद होने से 26 ट्रेनें बंद कर दी गयी. अब यहां कोयला निकालने की तैयारी की जा रही है. डीसी लाइन धनबाद व कतरास की लाइफ लाइन है. डीसी लाइन बंद होने से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. यही नहीं हजारों परिवार का रोजगार छिन गया. झरिया में भू-धंसान और भूमिगत आग का हवाला देते हुए आरएसपी को बंद कर दिया गया. अब गोधर में गोफ को लेकर एनएच 32 बंद करने की साजिश की जा रही है. चेंबर का प्रतिनिधिमंडल सांसद, विधायक व मेयर से मिलेगा. एनएच 32 पर उनकी राय लेगा. इसके बाद चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा. बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने अध्यक्षीय भाषण, सचिव प्रभात सुरोलिया ने वार्षिक प्रतिवेदन व कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती ने आय-व्यय का ब्योरा दिया. धन्यवाद ज्ञापन संदीप मुखर्जी ने किया.
बैठक में संरक्षक राम अवतार खेमका, श्रीराम कटेसरिया, जय प्रकाश चौरसिया, अनिल मुकीम, जिला चेंबर महासचिव चेतन गोयनका, कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती, ललित जगनानी, प्रमोद गोयल, संदीप मुखर्जी, लोकेश अग्रवाल, सुदर्शन जोशी, उदय प्रताप सिंह, असलम अयुब, सुशील नारनोली, नितिन पटेल आदि थे.
ये मुद्दे भी उठे
- उदय प्रताप सिंह ने चेंबर में समय देनेवाले कार्यकर्ताओं को आगे मौका देने का आग्रह किया.
- संजय मोर ने कहा कि आमसभा के नोटिस के साथ ऑडिट रिपोर्ट भी दी जाये.
- लोकेश अग्रवाल ने सदस्यता शुल्क 602 रुपये करने का सुझाव दिया.
- प्रमोद गोयल ने कहा कि जिला चेंबर में बैंक मोड़ चेंबर का प्रतिनिधित्व होना चाहिए.
- ललित जगनानी ने चेंबर कार्यालय के एक्सटेंशन करने की मांग रखी