Advertisement
बंद रही झरिया, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, छात्रों ने की रोड़ेबाजी
झरिया/बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया को बेलगड़िया में शिफ्ट करने के विरोध में शनिवार को आहूत झरिया बंद को जनता का अपार समर्थन मिला. व्यवसायियों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद रखीं, जबकि वाहन नहीं के बराबर चले. बंद समर्थक सैकड़ों लोग सुबह से ही सड़क पर उतर गये. पूरा झरिया बाजार एकदम बंद रहा. दूसरी ओर, […]
झरिया/बस्ताकोला: आरएसपी कॉलेज झरिया को बेलगड़िया में शिफ्ट करने के विरोध में शनिवार को आहूत झरिया बंद को जनता का अपार समर्थन मिला. व्यवसायियों ने स्वत: अपनी दुकानें बंद रखीं, जबकि वाहन नहीं के बराबर चले. बंद समर्थक सैकड़ों लोग सुबह से ही सड़क पर उतर गये. पूरा झरिया बाजार एकदम बंद रहा. दूसरी ओर, आरएसपी कॉलेज के निकट झरिया-धनबाद रोड रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसमें कई छात्रों के अलावा पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इससे वहां भगदड़ मच गयी. इस दौरान पुलिस ने नौ छात्रों को हिरासत में ले लिया. वहां तैनात पुलिस के जवानों ने छात्रोें की सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की. जवाब में छात्रों ने भी जम कर पत्थरबाजी की. पथराव से झरिया थाना की पुलिस जीप जेएच10एइ-8902 का शीशा फूट गया.
पुलिस जीप चालक राजेंद्र रवानी का सिर फट गया. धनबाद पुलिस लाइन से आये सिपाही संजय घोष चोटिल हो गये. मौके पर एसडीएम राकेश कुमार, दंडाधिकारी पंकज कुमार, झरिया सीओ केदार नाथ सिंह, बलियापुर सीओ अनिल कुमार, डीएसपी सिंदरी प्रमोद केसरी, झरिया इंस्पेक्टर यूएन राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.
डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के मौसेरे भाई हर्ष सिंह के नेतृत्व में कतरास मोड़ से झरिया मेन रोड, सब्जीपट्टी, बाटा मोड़, देशबंधु रोड, चार नंबर तक समर्थक भ्रमण करते रहे. वे भी सरकार के खिलाफ नारा लगा रहे थे.
इन संगठनों ने किया था बंद का आह्वान : छात्र युवा शक्ति संघ, युवा कांग्रेस, छात्र युवा संघ, झाविमो आदि.
जिन्होंने की अगुआई: कोयलांचल छात्र युवा शक्ति संघ के अभिषेक सिंह, बजरंग दल के रमेश पांडेय, छात्र नेता रंजीत सिंह, डीवाएफवाइ के रंजीत गुप्ता, कांग्रेस के संतोष सिंह, पूर्व पार्षद अनूप साव, सपा के मेराज खान.
हिरासत में लिये गये छात्र : अभिषेक सिंह, सद्दाम खान, नीरज सिंह, सत्यम साहनी, अखलाक अहमद, सरोज कुमार, दीपक रवानी, जीतेंद्र प्रसाद व राजेश बाउरी. रात में सभी को रिहा कर दिया गया.
मुद्दा एक- नारे अनेक
शनिवार को आरएसपी मुद्दे पर कांग्रेस नेता समर्थन संतोष सिंह व भाजयुमो सह कोयलांचल छात्र युवा शक्ति संघ के नेता अभिषेक सिंह नारेबाजी को लेकर आमने-सामने हो गये. संतोष सिंह व उनके समर्थक संजीव सिंह मुर्दाबाद, पीएन सिंह हाय-हाय, सीएम मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे, उसी समय अभिषेक ने मना किया. कहा कि हमलोगों का मुद्दा आरएसपी है. उनके समर्थक जिला प्रशासन हाय-हाय, वीसी हाय-हाय के नारे लगाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement