14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की मेहंदी का रंग नहीं छूटा और छूट गया संसार

धनबाद : धनसार थानांतर्गत गांधी रोड निवासी मणि भूषण सिन्हा की पत्नी मोनिका सिन्हा (27) की बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. रांची (धुर्वा बी टाइप) की मोनिका की शादी तीन महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी. सूचना मिलने पर मोनिका के पिता, भाई, मां आदि पीएमसीएच पहुंचे. ससुराल वालों ने बताया […]

धनबाद : धनसार थानांतर्गत गांधी रोड निवासी मणि भूषण सिन्हा की पत्नी मोनिका सिन्हा (27) की बुधवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. रांची (धुर्वा बी टाइप) की मोनिका की शादी तीन महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी. सूचना मिलने पर मोनिका के पिता, भाई, मां आदि पीएमसीएच पहुंचे. ससुराल वालों ने बताया कि मोनिका ने फांसी लगा ली है.

जबकि मृतका के मैके वालों ने हत्या का आरोप लगाया. कहा कि मोनिका गर्भवती थी. हत्यारों ने एक नहीं दो लोगों की जान ली है. उन लोगों ने पति और उसके दोस्त की चप्पल से पिटाई भी की. इस दौरान मौका देखकर पति भाग निकला. सास अस्पताल में छुप गयी. देर शाम तक हंगामा चलता रहा. शाम में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मोनिका के पिता धुर्वा में पोस्टमैन हैं. मोनिका बायें पैर से दिव्यांग थी.

सुबह फोन पर मिली मनहूस खबर : मोनिका के पिता कौशल किशोर सिन्हा ने बताया कि मंगलवार की रात मोनिका से हमलोगों की बातचीत हुई थी. उसने अपने फोन में 50 रुपये का बैलेंस डलवाने को कहा था. हमलोगों ने सौ रुपये का बैलेंस डलवाया. सुबह में छह बजे मोनिका के नंबर पर फोन किया तो कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा था. फिर उसके पति व घर के नंबर पर भी फोन किया, सभी में वही जवाब आ रहा था. 8.30 बजे फोन किया तो दामाद मणि ने कहा कि मोनिका ने सुबह पांच बजे के आसपास फांसी लगा ली है, वह नहीं रही. वह अपने बेटे भाई सूरज, सुमित, पत्नी आशा सिन्हा धनबाद के लिए रवाना हो गये.
शव देखकर बदहवास हुए परिजन : मोनिका का भाई सूरज ने बताया कि बहन के गाल के नीचे व हाथों पर नाखून से खरोचने के दाग हैं. अस्पताल में अफरातफरी मची थी. शाम पांच बजे विशेष आग्रह पर सरायढेला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ थाना में केस भी किया है. मोनिका के बड़े भाई का साढ़ू मनइटांड़ में रहते हैं. उन्हीं लोगों ने यह शादी लगायी थी. मौत की सूचना पाकर साढ़ू के परिवार भी बदहवास हो गये.
बेटी ने दुर्गापूजा में मांगे थे नये कपड़े : कौशल बार-बार फफक कर रोते रहे. कहते हैं कि बेटी ने कहा कि पापा पूजा में अच्छी साड़ी लेकर आइएगा. बेटी के कपड़े की खरीदारी में लग गया था. बचपन से उसकी पसंद-नापसंद को जानता था. लेकिन मोनिका हमेशा के लिए चली गयी. गर्भवती होने पर परिवार वालों में खुशी थी, लेकिन नाना बनने का सुख भी अधूरा ही रह गया. एक साथ दो-दो जान चली गयी.
शादी के दसवें दिन से प्रताड़ना
पिता कौशल ने कहा कि बेटी की शादी तीन जून 2017 को रांची में शिव मंदिर धर्मशाला, राजेंद्र चौक (हाइकोर्ट) डोरंडा में हुई थी. शादी के दस दिन बाद ही बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. ससुराल वाले पैसे की मांग करने लगे थे. मोनिका बार-बार हम लोगों को फोन करने कहती थी कि भैंसूर शशि भूषण सिन्हा की नजर खराब है. गलत करना चाहता है. एक बार किचेन में खाना बना रही थी, तब आकर छेड़खानी करने लगे. ससुराल वाले भी उसी को सपोर्ट करते हैं. शशि बीसीसीएल में नौकरी करता है. काफी शराब पीने के कारण आठ वर्ष पहले ही पत्नी छोड़कर चली गयी.
दिव्यांग थी तो फांसी कैसे लगा ली?
मृतका के मैके से लोग जब धनबाद पहुंचे तो ससुराल वालों ने पीएमसीएच में आने को कहा. यहां पर मोनिका के पति मणि भूषण, उसका एक दोस्त, मां शांति लता देवी थी. लड़की के पिता ने ससुराल वालों से मौत का कारण पूछा तो फांसी बताया गया. इसके बाद मोनिका का भाई सूरज व अन्य गांधी रोड मोनिका के कमरे में गये. सूरज ने कहा कि बहन की हत्या कर दी गयी है. क्योंकि मोनिका दिव्यांग थी. घर की सिलिंग काफी उंची है. घर में टूल या इस तरह की कोई अन्य चीज नहीं है. मोनिका टूल पर भी अकेले खड़ी नहीं हो सकती है. तो आखिर फांसी कैसे लगा ली? ससुराल वाले ठीक से जवाब नहीं सके.
अस्पताल में छुप कर बैठी रही सास
पिटाई के बाद एक ओर जहां मोनिका का पति मणि व दोस्त अस्पताल से भाग गये. वहीं मोनिका की सास अस्पताल के एक कोने में जाकर छुप गयी. पूछने पर सास बार-बार अपना बयान बदलती रही. कभी कहती की भैंसुर की पत्नी मायके गयी है. तो कभी कहती कि छोड़कर तीन वर्ष पहले चली गयी है. कहा कि रात में बेटा व बहू अपने कमरे में सोये थे, सुबह में क्या हुआ पता नहीं चला. कहा कि भैंसुर मोनिका को मानता था. खाने की चीजें मोनिका को हमेशा देता था. छेड़खानी नहीं करता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें