14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: बागदाहा में स्टेडियम का उद्घाटन, बोले मंत्री चंद्रप्रकाश, राजगंज शीघ्र बनेगा प्रखंड

राजगंज: मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी बुधवार को राजगंज के बागदाहा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इससे पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने यहां बिनोद बिहारी महतो कौशल उन्नयन केंद्र व स्टेडियम का उद्घाटन किया. मंत्री ने देवान क्लब द्वारा आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता में भी भाग लिया. फाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से परिचय […]

राजगंज: मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी बुधवार को राजगंज के बागदाहा में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इससे पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने यहां बिनोद बिहारी महतो कौशल उन्नयन केंद्र व स्टेडियम का उद्घाटन किया. मंत्री ने देवान क्लब द्वारा आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता में भी भाग लिया. फाइनल में पहुंची टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.

उद्घाटन के बाद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि धनबाद के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं पर सरकार विचार कर रही है. जल्द ही ये धरातल पर दिखेंगी. कहा कि सरकार राजगंज को प्रखंड का दर्जा जल्द देने जा रही है. विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि जल्द ही तोपचांची व टुंडी में भी स्टेडियम बनेंगे. इसकी अनुशंसा कर सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इससे ग्रामीण खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकेंगे. विधायक ने कहा कि आने वाला समय आजसू का ही है.

झारखंडी परंपरा के अनुसार स्वागत : देवान क्लब बागदाहा के अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि हलधर महतो के नेतृत्व में मंत्री श्री चौधरी का स्वागत झारखंडी परंपरा के अनुसार किया गया. सम्मान में मुरलीधर महतो व दल ने झूमर तथा बालिकाओं ने झारखंडी नृत्य-संगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को जिप सदस्य सुभाष राय, शंकर किशोर महतो, महादेव महतो, मुखिया समरी देवी, वाणी देवी, नरेश महतो ने संबोधित किया. मौके पर एसडीएम राकेश कुमार, एडीएम शशिप्रकाश झा, बीडीओ गिरिजानंद किस्कू, डीएसपी बहामन टुटी, रेंजर गोरखनाथ यादव, इंस्पेक्टर सुनील सिंह, थानेदार उमेश प्रसाद उपस्थित थे. संचालन रेवती रमन व धनंजय प्रसाद ने किया. सफल बनाने में सचिव दिलीप महतो, शेखर महतो, मनोज हांसदा, उमेश महतो, राजकुमार, दिनेश, सूरज, जितेंद्र, नारायण, सुभाष, निर्मल, यमुना, मनोज, अजय, महालाल, वीरेंद्र, हेमचंद, राजू, रिंकू अादि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें