अदालत में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच डब्लू मिश्रा की पेशी करायी. अदालत में केस के सूचक साक्षी रवि कुमार अग्रवाल, कृष्णा सिंह, अनिल कुमार अग्रवाल ने अपनी गवाही दी. सभी गवाहों ने घटना की पुष्टि की, लेकिन आरोपी को पहचानने से इंकार कर दिया. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तिथि तय कर दी. 08 जुलाई 06 को रवि धनबाद से अपनी दुकान बंद कर डेढ़ लाख रुपये थैली में लेकर मारुति से घर झरिया अमला पाड़ा जा रहे थे, तभी आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया.
Advertisement
जानलेवा हमले में दो को सात साल की सजा
धनबाद. अजय कुमार तुरी पर किए गये जानलेवा हमला मामले में मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत ने अपना अहम फैसला सुनाते हुए जामाडोबा निवासी उपेंद्र कुमार व रंजन कुमार को भादवि की धारा 307 में दोषी पाकर सात वर्ष की कैद व दस-दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. […]
धनबाद. अजय कुमार तुरी पर किए गये जानलेवा हमला मामले में मंगलवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश एसके पांडेय की अदालत ने अपना अहम फैसला सुनाते हुए जामाडोबा निवासी उपेंद्र कुमार व रंजन कुमार को भादवि की धारा 307 में दोषी पाकर सात वर्ष की कैद व दस-दस हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनाई. अदालत ने सजायाप्ताओ को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. विदित हो कि 10 जून 13 को जब अजय कुमार तुरी अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से राशन लाने दुकान जा रहा था तभी टाटा सेंट्रल अस्पताल के पास आरोपियों ने उसे रोक कर हाकी स्टीक व डंडा से मार कर जख्मी कर दिया था.
डेढ़ लाख की लूट में डब्लू मिश्रा की पेशी : झरिया अमलापाड़ा निवासी रविकुमार अग्रवाल से डेढ़ लाख रुपये लूट के मामले की सुनवाई मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस कुमारी जीव की अदालत में हुई.
सिटी एसपी व क्लर्क के खिलाफ सीपी केस : भिश्तीपाड़ा धनबाद निवासी मो कलाम अजाद ने मंगलवार को अपने अधिवक्ता एचएन सिंह के मार्फत धनबाद के सिटी एसपी पीयूष पांडेय व उनके क्लर्क उमा के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में मारपीट करने व पर्स छीनने का शिकायतवाद (संख्या 2618/17) दर्ज कराया. परिवादी का कहना है कि उसने 29 अगस्त 17 को भूली ओपी प्रभारी प्रवीण सिंह के खिलाफ एसएसपी को आवेदन दिया था. 31 अगस्त को भूली ओपी के एएसआइ सुनील कुमार झा के खिलाफ शिकायत की.
तीन बजे दिन में सिटी एसपी के क्लर्क ने फोन कर परिवादी को बुलाया. जब मो कलाम अजाद सिटी एसपी के पास गया तब वे आग बबूला हो गए गाली गलौज देते हुए मारा. उन्होंने पूरे परिवार को खत्म कर देने की भी धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement