21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: सोनारडीह-चंद्रपुरा लाइन में खतरा नहीं

बीसीसीएल के डीटी डी गंगोपाध्याय ने कहा है कि कतरास और गोविंदपुर का कोयला स्टॉक कर मालगाड़ी से चंद्रपुरा होकर अन्यत्र भेजा जायेगा, क्योंकि सोनारडीह से चंद्रपुरा तक आग का किसी तरह का खतरा नहीं है. इसको लेकर डीजीएमएस अधिकारियों का लिखित पत्र भी उन्हें मिल गया है. उक्त दोनों क्षेत्र का कोयला का स्टॉक […]

बीसीसीएल के डीटी डी गंगोपाध्याय ने कहा है कि कतरास और गोविंदपुर का कोयला स्टॉक कर मालगाड़ी से चंद्रपुरा होकर अन्यत्र भेजा जायेगा, क्योंकि सोनारडीह से चंद्रपुरा तक आग का किसी तरह का खतरा नहीं है. इसको लेकर डीजीएमएस अधिकारियों का लिखित पत्र भी उन्हें मिल गया है. उक्त दोनों क्षेत्र का कोयला का स्टॉक डीसी रेल लाइन बंदी के बाद बढ़ता ही जा रहा है. श्री गंगोपाध्याय व रेलवे की टीम ने इस बाबत मंगलवार को टुंडू हॉल्ट का निरीक्षण किया.
फुलारीटांड़: धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के टुंडू हॉल्ट पर रेलवे साइडिंग बनाने को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन युद्धस्तर पर लग गया है. मंगलवार को निरीक्षण करने बीसीसीएल के डीटी डी गंगोपाध्याय, रेल अधिकारी में एओएम एमके रंजन टीम के साथ पहुंचे. पिछले एक पखवारा से हॉल्ट के समीप साइडिंग निर्माण में युद्धस्तर पर काम चल रहा है. रेल व बीसीसीएल अधिकारी ने साइडिंग का निरीक्षण कर प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश दिये.
कतरास व गोविंदपुर क्षेत्र का कोयला टुंडू हॉल्ट में होगा डंप : 80 दिनों से रेल का परिचालन इस लाइन से बंद रहने के कारण गोविंदपुर क्षेत्र का कोयला डिस्पैच नहीं हो पाया है. इसके कारण कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बन रही इस बड़ी साइडिंग में गोविंदपुर क्षेत्र के साथ-साथ कतरास क्षेत्र का भी कोयला यहां डंप कराया जायेगा. इसके बाद रैक के माध्यम से कोयला को अन्यत्र भेजा जायेगा. इसके लिए रेलवे प्रबंधन ने ट्रैक का मेंटनेंस कार्य भी शुरू कर दिया है. सोनारडीह रेलवे हॉल्ट से लेकर टुंडू, बुदौरा, फुलारीटांड़ से लेकर जमुनिया हॉल्ट तक रेल कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य में जुट गये हैं. साइडिंग के सौंदर्यीकरण के लिए सोनारडीह रेलवे हॉल्ट से बंद पड़ी महेशपुर साइडिंग तक स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी.
12 सितंबर से चालू करने का लक्ष्य : संजय सिंह
गोविंदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि रेलवे से अनुमति मिल गयी है. कंपनी ने 12 सितंबर तक हरहाल में साइडिंग चालू कराने लक्ष्य रखा है. इसके तहत काम तेजी से किया जा रहा है.
क्या सोनारडीह से ट्रेन नहीं चल सकती? : साउथ गोविंदपुर साइडिंग में आग है. उसके बाद सोनारडीह हॉल्ट के बाद टुंडू हॉल्ट है. मालगाड़ी टुंडू तक आ सकती है, तो फिर क्यों नहीं सोनारडीह से रांची के लिए एक सवारी गाड़ी चल सकती है. डीसी रेल लाइन बंद को लेकर कतरास में आंदोलन चल रहा है. ऐसे में रांची के लिए एक ट्रेन मिल जाये तो कतरास का संपर्क राजधानी से जुड़ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें