11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज बीआइटी सिंदरी में करेंगे सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन

धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास के धनबाद दौरे के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम मंगलवार को बीआइटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पांच सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे हेलीकॉप्टर से रांची से सीधे सिंदरी में एफसीआइ के हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से सीधे बीआइटी सिंदरी […]

धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास के धनबाद दौरे के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. सीएम मंगलवार को बीआइटी सिंदरी में सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन करेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पांच सितंबर को पूर्वाह्न 10 बजे हेलीकॉप्टर से रांची से सीधे सिंदरी में एफसीआइ के हेलीपैड पर उतरेंगे. वहां से सीधे बीआइटी सिंदरी पहुंचेंगे. यहां सिमंस द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सलेंस का उद्घाटन करेंगे.

सीएम वहीं से राज्य के पांच पॉलिटेक्निक संस्थानों में टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. ये संस्थान हैं राजकीय महिला पॉलिटेक्निक मधुपुर, गढ़वा पॉलिटेक्निक, मधुपुर पॉलिटेक्निक, चांडिल पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक जगरनाथपुर, बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक सिमडेगा एवं राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा.

साथ ही राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय पलामू, राजकीय पॉलिटेक्निक पलामू, बीअाइटी सिंदरी में तीन शौ बेड के छात्रावास, गेस्ट हाउस, कम्युनिटी सेंटर, प्लेसमेंट सेंटर, तीन सौ बेड का महिला छात्रावास का भी शिलान्यास करेंगे. समारोह में राज्य की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी. स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह भी शामिल होंगे.

डीसी ने किया मुआयना : सीएम के दौरे को ले कर सोमवार को डीसी ए दोड्डे बीआइटी सिंदरी पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया. उनके साथ सिटी एसपी पीयूष पांडेय, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राकेश दुबे, निदेशक (एनइपी) पीएन मिश्र सहित कई अधिकारी मौजूद थे. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें