धनबाद: बरवाअड्डा मंडी के बाहर फल उतारने का मामला गहराता जा रहा है. बरवाअड्डा मंडी के फल व्यवसायियों ने सोमवार को बाजार समिति सचिव से मिल कर कार्रवाई की मांग की थी. बुधवार को डीसी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है.
मंडी के फल व्यवसायियों का नेतृत्व कर रहे रिंकू सिंह ने कहा कि 1997 में झरिया से फल मंडी को यहां शिफ्ट किया गया. यह आश्वासन दिया गया कि मंडी के अलावा बाहर में कहीं भी माल नहीं उतरेगा. लेकिन बाजार समिति का आश्वासन खोखला निकला. झरिया, पुराना बाजार, केंदुआ, गोविंदपुर, राजगंज, निरसा आदि सब्जी मंडियों में खुलेआम आम व लीची उतारे जा रहे हैं.
बाजार समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती. हमलोग टैक्स के साथ गोदाम का रेंट भी देते हैं. लेकिन बाहर में जो माल उतरता है, उसका टैक्स भी नहीं लिया जाता है. मंडी से सस्ता माल बाजार में ही मिल जाता है. इसके कारण खुदरा व्यवसायी मंडी नहीं आते. अंकुश नहीं लगा तो मंडी बंद कर चाभी बाजार समिति को सौंप दी जायेगी.
पांच व्यवसायियों का माल पकड़ा गया : बाजार समिति सचिव कृष्णा प्रसाद ने कहा कि मंडी के बाहर माल उतारना गैर कानूनी है. ऐसे कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. मंगलवार को फल की पांच गाड़ी पकड़ी गयी. टैक्स का पांच गुणा जुर्माना लेकर छोड़ा गया. आगे भी कार्रवाई होगी.