टेक्सटाइल मार्केट के आज ही खुलने की संभावना को लेकर एक ओर जहां बैंक मोड़ और पुराना बाजार चेंबर के लाेग मार्केट के बाहर बैठे रहे, वहीं हीरापुर के वसुंधरा होटल के कमरे में बाघमारा के विधायक ढुलू महतो, जिला परिषद के चेयरमैन रोबिन गोरांई, धनबाद चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं अमितेश सहाय रणनीति बनाने में लगे रहे. मालूम हो कि मार्च 2011 में टेक्सटाइल मार्केट को हाइकोर्ट के आदेश के बाद सील कर दिया गया था. तब से यह मार्केट बंद पड़ा है.
इस बीच जिला परिषद के चेयरमैन रोबिन गोरांई ने बताया कि दुकानदारों की ओर से एक साल का किराया जिला परिषद में जमा हो गया है. हर तीन साल पर किराया में बढ़ोतरी होगी. बताया कि टेक्सटाइल मार्केट खोलने के लिए बोर्ड में पहले से निर्णय लिया जा चुका है. महाधिवक्ता से राय लेने के लिए पत्र भेजा गया है. इस बीच हाइकोर्ट में उनलोगों की ओर से एक शपथ पत्र भी दिया जा चुका है. इस मामले में जिप चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को ही निर्णय लेने को कहा गया है. इसके बाद दोनों की ओर से रजामंदी भी हो चुकी है. ऐसे में मार्केट नहीं खुलने का कोई कारण नहीं बच जाता है.